Tuesday, October 14, 2025

एमपी नगर से हटाया गया अवैध ठेला और गुमटियों को,नगर निगम आयुक्त ने कहा गढ़कलेवा में ही संचालित होगी चौपाटी

Must Read

एमपी नगर से हटाया गया अवैध ठेला और गुमटियों को,नगर निगम आयुक्त ने कहा गढ़कलेवा में ही संचालित होगी चौपाटी

नमस्ते कोरबा : शहर की सुंदरता एवं सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए प्रशासन द्वारा जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं, शहर के फुटपाथ पर लग रहे ठेला और गुमटियों को गढ़कलेवा शिफ्ट किया जा रहा है,

नगर निगम अतिक्रमण दल के द्वारा आज महाराणा प्रताप नगर मुख्य मार्ग में लग रहे अवैध ठेला और गुमटियों को हटाया गया, इनमें कार्य कर रहे संचालकों को पूर्व में नगर निगम द्वारा नोटिस दे दिया गया था, इस मौके पर अतिक्रमण प्रभारी ने कहा कि कलेक्टर कोरबा एवं नगर निगम आयुक्त के दिशा निर्देश पर यह कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी

हर हाल में चौपाटी गढ़कलेवा में ही होगा संचालित 

चौपाटी के गढ़ कलवा में संचालन की स्थिति पर नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडे ने कहा कि प्रशासन द्वारा गढ़ कलेवा में ठेला और गुमटि संचालकों को पर्याप्त सुविधा दे दी गई है,और उन्हें चौपाटी गढ़कलेवा में ही संचालित करनी होगी, प्रशासन की कोशिश है कि किसी को परेशानी ना हो और आम जनता खान-पान सहित अन्य गतिविधियों का एक ही जगह आनंद उठा सके, नगर निगम आयुक्त ने शहर के जनप्रतिनिधियों,मीडिया प्रतिनिधियों एवं आम जनता से अनुरोध किया है कि इस मुद्दे पर स्वागत योग्य पहल करें जिससे कि कोरबा अस्थाई दखल से मुक्त हो सके,

शहर को अस्थाई दखल से मुक्त कराने प्रशासन का स्वागत योग्य पहला परंतु कुछ सवाल अभी भी है

प्रशासन भले फुटपाथ अन्य स्थानों पर लगने वाले ठेला और गुमटियों को हटाकर उन्हें व्यवस्थित करने में लगा हुआ है, परंतु कुछ सवाल ऐसे हैं जिनका जवाब नगर निगम के अधिकारियों को देना होगा, नगर निगम में विगत कई वर्षों से ठेला का आवंटन बंद हो गया है लेकिन वर्तमान में कई जगह जारी नंबर लिखे हुए हैं जो निश्चित ही एक जांच का विषय है अगर आवंटन बंद है तो इन्हें नंबर कैसे जारी हुए,

कंप्यूटर कॉलेज के सामने  आखिर क्यों नहीं हो रही कार्यवाही 

फुटपाथ से जिन व्यक्तियों के ठेला और गुमटियों को हटाया गया है उनके द्वारा नगर निगम के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा गया कि निगम के द्वारा चेहरा देखकर कार्यवाही की जा रही है पूरे क्षेत्र में अगर अवैध कब्जा हटाया जा रहा है तो कंप्यूटर कॉलेज के सामने बड़े पैमाने पर टेंट लगाकर कार्य कर रहे अवैध कब्जे को क्यों नहीं हटाया गया,

Read more:- *नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में शांतिपूर्वक मतदान के लिए कलेक्टर ने मतदाताओं का माना आभार*

कुसमुंडा के आदर्श नगर कॉलोनी में घर में चोरी के बाद आगजनी की घटना

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,140SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

*बालको ने रन फॉर जीरो हंगर में चौथी बार दिया सबसे अधिक पोषणयुक्त मील का योगदान*

*बालको ने रन फॉर जीरो हंगर में चौथी बार दिया सबसे अधिक पोषणयुक्त मील का योगदान* नमस्ते कोरबा : वेदांता...

More Articles Like This

- Advertisement -