अगर आपने HSRP नंबर प्लेट नहीं लगवाया है,तो हो जाएं सावधान,जिला परिवहन विभाग कर रहा है कार्यवाही
नमस्ते कोरबा : वर्ष 2019 से पहले खरीदे गए सभी प्रकार के वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट होना आवश्यक है। सुरक्षा कारणों से इसे जरूरी किया गया है। कोरबा जिले में परिवहन विभाग ने अब उन वाहनों पर कार्यवाही तेज कर दी है जिनमें नॉर्मल नंबर प्लेट लगी हुई है।
गाड़ियों की चोरी होने या उनके माध्यम से विभिन्न प्रकार के अपराधों को अंजाम देने पर रोक लगाने के इरादे से भारत सरकार ने हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट को अनिवार्य कर दिया है। यह व्यवस्था खास तौर पर उन मामलों में है जिनमें गाड़ियों की खरीदी 2019 से पहले की गई है।
कोरबा जिले में परिवहन विभाग के द्वारा हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट को लेकर अब सख्त कार्यवाही शुरू कर दी है। गुरुवार को 50 गाड़ियां नजर में आई जिन पर अर्थदंड की कार्यवाही हुई और मौके पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी की गई। परिवहन विभाग के जिला परिवहनअधिकारी ने बताया कि इस अभियान को लगातार चलाया जाएगा।
जानकारी के अनुसार कोरबा जिले में 2 लाख से ज्यादा गाड़ियां ऐसी है जिनमें हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट की जरूरत है इसके लिए एक टाइम लिमिट कार्यक्रम की घोषणा की गई थी इसके बावजूद सत्त प्रतिशत कामकाज नहीं हो सका, इस कारण से अब परिवहन विभाग ने कार्यवाही को तेज किया है।
Read more:- कटघोरा की नवनिर्मित चौपाटी और पुष्प वाटिका का लोकार्पण