Tuesday, October 14, 2025

कोरबा जिले में रंग पर्व होली का त्यौहार शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न,पूरे जिले में कलेक्टर व एसपी की रही मुस्तैद नजर

Must Read

कोरबा जिले में रंग पर्व होली का त्यौहार शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न,पूरे जिले में कलेक्टर व एसपी की रही मुस्तैद नजर

नमस्ते कोरबा। कोरबा जिले में रंग पर्व होली का त्यौहार छुटपुट मामलों को छोड़कर पूरी तरह शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अजीत वसंत के मार्गदर्शन में एसडीएम और तहसीलदारों की टीम संबंधित थाना और पुलिस चौकी क्षेत्र के लिए गठित की गईं है।

इनके द्वारा होली के अवसर पर व्यवस्था को लेकर लगातार पर्यवेक्षण किया जाता रहा। किसी भी तरह की अप्रिय या अन्य आवश्यक स्थिति के लिए इन अधिकारियों के नंबर भी सार्वजनिक किए गए ताकि आवश्यकता पड़ने पर उनसे अपेक्षित सहयोग लिया जा सके। हालांकि शांतिपूर्ण वातावरण में ऐसे हालात निर्मित नहीं हुए।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा-कटघोरा, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा व दर्री सहित कटघोरा एसडीओपी, समस्त थाना व चौकी प्रभारी के नेतृत्व में मुस्तैद नजर अपने-अपने क्षेत्र में रखी गई।

पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं शहर और आसपास लगे थाना-चौकी क्षेत्र में भ्रमण करते हुए पुलिसिंग व्यवस्थाओं पर निगरानी रखी जाती रही। विभिन्न पॉइंट पर तैनात किए गए पुलिसकर्मी और अधिकारी अपने कार्य स्थल पर मौजूद हैं या नहीं, इस पर भी वे पल-पल की खबर लेते रहे।

होलिका दहन और रंग पर्व खेलने के दौरान पुलिस के पेट्रोलिंग वाहन अपने-अपने क्षेत्र में लगातार भ्रमण करते रहे। चौक-चौराहा पर तैनात पुलिस और यातायात के जवानों के द्वारा लापरवाह वाहन चालकों की लापरवाही को रोकने के लिए मुस्तैदी दिखाई गई और ताबड़तोड़ जप्ती व चालानी कार्रवाई किए जाने से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के हौसले पस्त रहे।

कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपराधी किस्म के लोगों और वारंटियों को सलाखों के पीछे भेजा गया। अवैध शराब का निर्माण और बिक्री पर शहर से लेकर गांव तक ताबड़तोड़ कार्रवाई ने मंसूबों पर पानी फेर दिया। पुलिस और जिला प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था के कारण जिले में लोगों ने चैन के साथ रंगों का यह पर्व सुरक्षा के साथ उत्साह पूर्वक मनाया।

Read more:- कोरबा ब्रेकिंग : पावर जेनरेशन कंपनी के हसदेव ताप विद्युत संयंत्र के स्विच यार्ड में आग,धुंए का गुब्बार कई किलोमीटर दूर से दिख रहा, देखें वीडियो

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,140SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

*बालको ने रन फॉर जीरो हंगर में चौथी बार दिया सबसे अधिक पोषणयुक्त मील का योगदान*

*बालको ने रन फॉर जीरो हंगर में चौथी बार दिया सबसे अधिक पोषणयुक्त मील का योगदान* नमस्ते कोरबा : वेदांता...

More Articles Like This

- Advertisement -