कोरबा नगर निगम में हितानंद अग्रवाल की सबसे बड़ी जीत, 1400 वोटों से चुनाव जीते, सभापति के प्रबल दावेदार
नमस्ते कोरबा :- नगर निगम चुनाव में हितानंद अग्रवाल ने लगाया हैट्रिक,भाजपा के प्रत्याशी हितानंद अग्रवाल ने लगातार तीसरी बार निगम चुनाव में बड़ी जीत हासिल की है, पिछले कार्यकाल में नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष का दायित्व बखूबी निर्वहन करने वाले हितानंद अग्रवाल को इस बार वार्ड नंबर 43 से चुनाव की टिकट दी गई थी, जहां से उन्होंने 1400 से अधिक वोटो से जीत हासिल कर कोरबा नगर निगम मेक रिकॉर्ड बनाया है, लगातार तीन बार जीत हासिल करने से इस बार हितानंद अग्रवाल नगर निगम में सभापति के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं,
नगर निगम में हितानंद की लगातार दूसरी बार सबसे बड़ी, सभी प्रत्याशियों की जमानत जब्त
नगर निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल ने लगातार तीसरी बार शानदार जीत दर्ज की है, पूर्व में लगातार 10 वर्षों से वार्ड क्रमांक 35 के पार्षद रहें, 2019 के निगम चुनाव में हितानंद ने छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के इतिहास में सबसे बड़ी जीत दर्ज करते हुए सभी विपक्षी प्रत्याशियों की जमानत जब्त करवा दी थी, हितानंद की लोकप्रियता को देखते हुए भाजपा ने बाल्को के वार्ड क्रमांक 43 कैलाश नगर से अधिकृत प्रत्याशी बनाया था, हितानंद ने अपने रिकॉर्ड को क़ायम रखते हुए इस बार पुनः सभी प्रत्याशियों की जमाने ज़ब्त करा दी
Read more :- जिले की सबसे हाई प्रोफाइल सीट में निर्दलीय प्रत्याशी अब्दुल रहमान की बड़ी जीत