श्री श्याम मित्र मंडल कोरबा में ऐतिहासिक समाधान, पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की मध्यस्थता से बनी संचालन समिति
नमस्ते कोरबा :- कोरबा के प्रतिष्ठित धार्मिक-सामाजिक संगठन श्याम मित्र मंडल में विगत कुछ महीनों से चल रहे द्विपक्षीय मतभेदों और संगठनात्मक असमंजस का आज एक ऐतिहासिक समाधान निकाला गया।
यह समाधान माननीय पूर्व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल के कुशल मार्गदर्शन और मध्यस्थता से संभव हो सका, जिनके प्रयासों से दोनों पक्ष आपसी सहमति से एक संयुक्त निर्णय पर पहुँचे।
निर्णय के प्रमुख बिंदु इस प्रकार हैं:
जब तक माननीय सहायक पंजीयक, फर्म्स एंड सोसायटीज़, बिलासपुर द्वारा किसी एक पक्ष को वैधानिक मान्यता प्रदान नहीं की जाती, तब तक मंदिर के संचालन हेतु एक चार सदस्यीय संचालन समिति कार्यरत रहेगी।
गठित संचालन समिति में शामिल सदस्य:
श्री कैलाश मोदी (पूर्व अध्यक्ष)
श्री संजय गुप्ता (पूर्व अध्यक्ष)
श्री महावीर केडिया (पूर्व अध्यक्ष)
श्री धर्मेन्द्र अग्रवाल ‘बंटी जी’
यह समिति मंदिर से जुड़े सभी धार्मिक, सामाजिक व सेवा कार्यों की निगरानी एवं समन्वय का कार्यभार तब तक संभालेगी, जब तक वैधानिक निर्णय प्राप्त नहीं हो जाता।
श्याम मित्र मंडल ने सभी भक्तों एवं सदस्यों से अपील की है कि वे किसी भी सुझाव, समस्या या सहयोग हेतु केवल संचालन समिति के सदस्यों से ही संपर्क करें। संगठन ने सभी से संयम, सहयोग और एकता बनाए रखने की अपील की है।
Read more :- कोरबा जेल ब्रेक के तीन आरोपियों को कोरबा पुलिस ने पकड़ा,सभी आरोपी पास्को एक्ट के आरोपी
गेवरा-कुसमुंडा मार्ग पर फिर दर्दनाक हादसा: कोयला ट्रेलर की चपेट में आए बाइक सवार की मौत