Friday, November 22, 2024

हिंदू नववर्ष की शोभा यात्रा में सरोज पांडेय के साथ अरुण साव और अनुज शर्मा हुए शामिल, श्रीराम के लगे जयकारे

Must Read

हिंदू नववर्ष की शोभा यात्रा में सरोज पांडेय के साथ अरुण साव और अनुज शर्मा हुए शामिल, श्रीराम के लगे जयकारे

नमस्ते कोरबा : हिंदू नववर्ष के स्वागत उपलक्ष्य में सनातनी महिला-पुरुष, बालक-बालिका, युवक युवती ही नहीं बड़े बुजुर्ग भी बड़ी संख्या में चौक चौराहे पर एकत्रित हुए. उनके साथ शोभा यात्रा में कोरबा लोकसभा प्रत्याशी सरोज पांडेय छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री अरुण साव और धरसीवा के विधायक अनुज शर्मा जीप में सवार होकर श्री राम के नाम का जयकारा लगाते हुए आगे बढ़े.

शहर के मुख्य मार्ग और चौक-चौराहों पर शहर के लोग ही नहीं समूचे जिले के लोग नजार आ रहे थे, जय श्रीराम के जयकारे, डीजे की धून और ढोल नगाड़े की थाप पर युवक युवतियों ने नाच गाकर हिन्दुत्व की खुशियों का इज़हार किया.

शोभायात्रा का सभी सामाजिक राजनीतिक संगठनों ने स्वागत किया और जगह-जगह भोग प्रसाद का वितरित भी किया गया.

सुरक्षा व्यवस्था में रहे 400 जवान

लोगों की सड़क में उमड़ी भारी भीड को देखते हुए जिला पुलिस ने स्वास्थ्य अमले को भी सतर्क कर दिया था। सीतामढ़ी और कोसाबाड़ी से निकली शोभा व झांकी के साथ चल रही भीड़ के पीछे एंबुलेंस भी चल रहे थे। पुलिस प्रशासन की ओर से चौक चौराहों में लोगों को लाउड स्पीकर से सतर्क किया जा रहा था। शोभाया। के दौरान आगजनी की आशंका की देशाते हुए दमकल की भी तैनाती की गई थी.

हिंदू नव वर्ष के अवसर पर शहर के दो अलग-अलग हिस्से में शोभायात्रा निकाली गई। इस दौरान अप्रिय स्थिति से निपटने व्यापक स्तर पर पुलिस व्यवस्था की गई। पुलिस द्वारा लोगों को जाम से बचाने और यातायात को सामान्य बनाए रखने के लिए पहले से ही अलंग रूट निर्धारित कर दिया गया था, वहीं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भी 400 जवानों की तैनाती कोसाबाड़ी से लेकर सीतामढ़ी के मध्य की गई है। इसके साथ ही 10 राजपत्रित अधिकारियों, थाना व चौकी के प्रभारी समेत महिला व पुरुष पुलिसकर्मी पूरे समय मुस्तैद रहे। अतिरिक्त बल भी सुरक्षा के लिए तैनात किया गया। कार्यक्रम शुरू होने से पहले डोन कैमरा से निगरानी जिला पुलिस प्रशासन ने शुरू कर दी थी.

भगवा ध्वज, भगवा तोरण और भगवा के साथ-साथ पीले वस्त्रों में सजे धजे बालक बालिका,युवक युवतियों से लेकर स्त्री पुरुषों की बड़ी भीड़ में चैत्र नवरात्र हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष में कोरबा शहर में निकाली गई शोभायात्रा को ख़ास बनाया।

एक यात्रा कोरबा शहर से शुरू हुई तो दूसरी कोसाबाड़ी के हनुमान मंदिर से। दो संगठनों ने मिलकर इसका आयोजन किया। अनेक प्रकार के लोक नृत्य के साथ-साथ विभिन्न प्रदेशों के परंपरागत आकर्षक जीवंत झांकियां सबसे विशेष आकर्षण का केंद्र रहा, आदिशक्ति और श्री राम के जय घोष के साथ उनके गीतों ने इस यात्रा को यादगार बना दिया.

पूरे यात्रा मार्ग पर भक्ति रस का संचार होता रहा। यात्रा के दौरान किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति निर्मित ना होने पाए इसके लिए 400 से अधिक पुलिस जवान लगाए गए थे.

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

3,500SubscribersSubscribe
Latest News

छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम बेमेतरा से रायपुर लौटते वक्त सड़क हादसे में घायल

छत्तीसगढ़ के कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम बेमेतरा से रायपुर लौटते वक्त सड़क हादसे में घायल नमस्ते कोरबा : छत्तीसगढ़ के...

More Articles Like This

- Advertisement -