भव्य एवं ऐतिहासिक होगा हिंदू नव वर्ष पर होने वाला आयोजन,सर्व हिंदू समाज कर रहा है व्यापक तैयारी
नमस्ते कोरबा :- हिंदू नव वर्ष २०२३ आगामी २२ मार्च को है,हर बार की तरह सर्व हिंदू समाज ने इस महा पर्व की भव्यता बनाये रखने के लिए शहर को भगवामय करने का कार्य प्रारंभ कर दिया है।शहर के प्रमुख चौक चौराहे देवी देवताओं के कटआउट,झालर,बैनर और पोस्टर से सुसज्जित किया जाना है।सर्व हिंदू समाज द्वारा इस दिन विशाल बाइक रैली व भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया है।इसमें सभी समाज की समान सहभागिता रहेगी।
शोभा यात्रा कोसाबाड़ी स्थित श्री हनुमान मंदिर से चलकर टैगोर उद्यान ट्रांसपोर्ट नगर तक शहर के प्रमुख चौराहों से गुजरेगी।सर्व हिंदू समाज ने इस आयोजन में देश के विभिन्न लोक नर्तकों को भी आमंत्रित किया है।इस ऐतिहासिक रैली को छत्तीसगढ़ के सुपरस्टार अनुज शर्मा भी होंगे शामिल
बाहुबली वीर बजरंगी(दिल्ली)
श्री राधा कृष्ण झांकी (वृंदावन)
रुद्र महादेव झांकी ( बनारस)
काली मां की झांकी(उत्तरप्रदेश)
क्रेन लाइट शो(शुभ इवेंट्स,कोरबा)
और भी ज्यादा दर्शनीय बनाएंगे।
रैली के साथ साथ ही जयपुर से आ रहे ऊंट व घोड़े कदमताल मिलाएंगे ,इस कार्यक्रम को और भी ज्यादा भव्य बनाने के लिए यथासंभव सहयोग का निवेदन सर्व हिंदू समाज द्वारा किया गया है।
इस भव्य आयोजन में किसी भी तरह से सहयोग करने के लिए संपर्क करें 8770295501, 8109535550, 9009146150