नाटू नाटू गाने का छत्तीसगढ़ी वर्जन मचा रहा है धूम
नमस्ते कोरबा :- देश और दुनिया में इन दिनों नाटू-नाटू गाना चर्चा में है. ये गाना ना केवल देश में, बल्कि विदेशों में भी गूंज रहा है. बीते 13 मार्च को ही लॉस एंजलिस में भारतीय फिल्म RRR के नाटू-नाटू गाने (naatu naatu song) को ऑस्कर अवार्ड मिला है. अब नाटू नाटू की तर्ज पर इसका छत्तीसगढ़ी वर्जन सामने आया है. जिसका वीडियो रायपुर के भांटागांव स्थित बस स्टैंड में शूट किया गया है.