शहर के सबसे बड़े सब्जी बाजार में गंदगी के बीच बिक रही है सेहत बनाने वाली सब्जियां
नमस्ते कोरबा : जरा ठहरिए जनाब, जिस सब्जी को आप सेहत बनाने के लिए खा रहे हैं, असल में वह आपकी और परिवार की सेहत बिगाड़ सकती है। यकीन ना आए तो जरा बुधवारी बाजार सब्जी मंडी के हाल देख लीजिए। सब्जी वाला भले ही आपके घर तक साफ सुथरी सब्जी ला रहा हो लेकिन बाजार में यह घंटों कीचड़,गंदगी और दुर्गंध के बीच पड़ी रहती हैं। शहर के सबसे बड़े सब्जी बाजार में फैली गंदगी के कारण फल-सब्जी लेना दुश्वार हो गया है।
नगर निगम के द्वारा जोर शोर से स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन इसके बावजूद भी शहर के बाजारों की स्थिति बहुत बुरी है, इन बाजारों में सफाई व्यवस्था नाम मात्र की है.नगर निगम के तमाम अधिकारी कर्मचारी इन्हीं बाजारों से अपने भी घरों में सब्जी ले जाते होंगे तो क्या उन्हें यहां की गंदगी नजर नहीं आती या फिर सब देखते हुए नजर अंदाज कर दिया जाता है.शहर में तेजी से डेंगू फैल रहा है और बीमारी अपने चरम पर है, ऐसे में नगर निगम की लापरवाही लोगों के सेहत पर भारी पड़ सकती है,
सब्जी बेच रहे व्यापारियों ने बताया कि नगर निगम के सफाई कर्मचारी मुख्य मार्ग में सफाई करते हैं, बाजार के अंदर कुछ हिस्सों में ही सफाई किया जाता है बाकी को छोड़ दिया जा रहा है.जिससे पूरे बाजार में गंदगी का आलम है, ऐसे में यहां सब्जी विक्रेता और खरीदारों के स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है जिसके लिए निगम प्रशासन को ध्यान देना चाहिए,