Friday, January 30, 2026

कोरबा आना है? सुनालिया चौक पर जाम से जूझने को तैयार रहें,‘सुनालिया चौक’ अब शहर का सबसे बड़ा जाम जंक्शन!

Must Read

कोरबा आना है? सुनालिया चौक पर जाम से जूझने को तैयार रहें,‘सुनालिया चौक’ अब शहर का सबसे बड़ा जाम जंक्शन!

नमस्ते कोरबा :- शहर का सबसे व्यस्त और चर्चित सुनालिया चौक बरसों से जाम की बीमारी से ग्रस्त है। हालात यह कि ब्रिज चौड़ा हुआ, नहर किनारे रोड बढ़ी, पर जाम की हालत ज्यों की त्यों बनी हुई है।

दरअसल सुनालिया चौक के नज़दीक ही पावर हाऊस रोड शहर का प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्र बना हुआ है। ऊपर से इसी रास्ते से पुराना बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन दोनों की आवाजाही होने के कारण यहां हमेशा ट्रैफिक का ‘दार्शनिक जाम’ लगा ही रहता है। स्थिति तब और रोचक हो जाती है, जब पास स्थित संजय नगर और शारदा विहार रेलवे फाटक खुलते-बंद होते हैं। सिग्नल क्या, पूरा चौक ही सिग्नल बन जाता है।

स्थानीय लोगों के मुताबिक ब्रिज चौड़ा जरूर किया गया, लेकिन सड़क के दोनों ओर फैली बेतरतीब पार्किंग और दुकानदारों का अतिक्रमण सड़क को फिर उतना ही पतला बना देता है जितना पहले था। प्रशासन की शह पर ये अस्थायी दुकानें अब स्थायी रूप ले चुकी हैं और ट्रैफिक की राह में बड़े पत्थर की तरह खड़ी हैं।

शहरवासियों ने कई बार शिकायतें कीं पर राहत की दिशा में अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। जानकारों का कहना है कि पावर हाऊस रोड पर ट्रैफिक का दबाव कम करने के लिए वैकल्पिक मार्गों का विकास जरूरी है।  फिलहाल सवाल एक ही,जाम की समस्या का समाधान कब? या फिर सुनालिया चौक आने वाली पीढ़ियों के लिए ‘ट्रैफिक दर्शन’ का केंद्र बनकर ही रहेगा?

Read more :- Sunday special : कोरबा के मामा-भांजा तालाब का रहस्य : सोना-चांदी से भरा ‘हंडा’ या सदियों पुरानी लोककथा?

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,430SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

स्वच्छता संकल्प पर ’’ गोल्डन बुक वल्र्ड रिकार्ड ’’ बनाने 06 फरवरी को घंटाघर में जुटेगा कोरबा

स्वच्छता संकल्प पर ’’ गोल्डन बुक वल्र्ड रिकार्ड ’’ बनाने 06 फरवरी को घंटाघर में जुटेगा कोरबा नमस्ते कोरबा :...

More Articles Like This

- Advertisement -