हाथियों का झुंड पहुंचा सर्वमंगला मंदिर के समीप ग्राम सोनपुरी के पास
नमस्ते कोरबा :- शहर के करीब हाथियों का झुंड आ जाने से ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ रही है बताया जाता है कि हाथियों का झुंड सोनपुरी के समीप हसदेव नदी की तराई पर बैठे हुए हैं अब देखना होगा कि यह हाथियों का झुंड किधर की ओर आगे बढ़ता है बताया जाता है कि यह हाथियों का झुंड जिला जांजगीर चांपा के छाता जंगल की ओर जाने वाला था लेकिन ग्रामीणों ने रात को इस कदर फटाका फोड़ा कि हाथियों का झुंड फिर से रास्ता भटक गए और शहर के करीब सर्वमंगला के समीप हैं
जंगल-जंगल घूम रहा हाथियों का दल कोरबा शहर के नजदीक लगे इलाके में रात से मौजूद है। जंगल के रास्ते से चहल कदमी कर रहे हैं। हाथियों के लगभग 6 से 7 की संख्या में इन्हें सर्वमङ्गला मंदिर के निकट ग्राम सोनपुरी, जटराज,बरबसपुर से लगे भिलाई खुर्द निर्माणाधीन रेलवे लाइन मार्ग में नदी के आसपास देखा गया है। नगर पालिक निगम क्षेत्र से लगे इलाके में हाथियों को देखे जाने से लोगों में कौतूहल के साथ दहशत का भी आलम है। कोरबा-चाम्पा मार्ग में शहर के नजदीक, भिलाईखुर्द, बरबसपुर हसदेव नदी में रात से इन्होंर डेरा डाला है। इलाक़ा कोरबा वन मंडल में शामिल है