हरेली तिहार के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में जमकर झूमे राजस्व मंत्री,सांसद के सहित अन्य नेता
नमस्ते कोरबा :- हरेली तिहार के रंग में क्या आम क्या खास हर कोई रंगा नजर आया मौका था छत्तीसगढ़ महतारी संस्कृति संवर्धन सेवा समिति के द्वारा आयोजित हरेली तिहार के अवसर पर छत्तीसगढ़ महतारी मंदिर प्रांगण में लहर गंगा टीम की रंगारंग प्रस्तुति में शहर विधायक व प्रदेश के राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल और सांसद ज्योत्सना चरण दास महंत जमकर नाचते थिरकते नजर आए, उनके साथ महापौर, सभापति सहित समर्थक भी इस सुनहरे अवसर पर नाचते हुए हरेली तिहार की खुशी का इज़हार करते दिखे.
इस अवसर् पर गेडी दौड़, नारीयल फेक, फुगड़ी प्रतियोगिता आयोजित की गई. पुराणिक साहू के छत्तीसगढ़ संस्कृति लोककला ‘लहर-गंगा’ की मन मोहक प्रस्तुति ने सभी का दिल जीत लिया.