Friday, February 7, 2025

गुरु पर्व के शुभ अवसर पर सतनामी समाज के वरिष्ठ जनों द्वारा किया जाएगा रचनात्मक कार्य =मनीराम जांगड़े

Must Read

गुरु पर्व के शुभ अवसर पर सतनामी समाज के वरिष्ठ जनों द्वारा किया जाएगा रचनात्मक कार्य =मनीराम जांगड़े

NAMASTE KORBA :- अखिल भारतीय सतनामी युवा कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष मनीराम जांगड़े के नेतृत्व में परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी की 267वी जयंती एवं गुरु पर्व के शुभ अवसर पर जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य लाभ ले रहे कुपोषित बच्चों को पोषण आहार एवं समस्त मरीज को स्थल वितरण किया जाएगा

इसी के साथ मुडापार स्थित कुष्ठ आश्रम में निवासरत समस्त वृद्धि जनों को बाबा जी के प्रसाद रूप में भोजन कराया जाएगा एवं प्रशांति वृद्धा आश्रम सर्वमंगला मंदिर में निवास रात समस्त माता बहनों एवं वरिष्ठ जनो का आशीर्वाद प्रदान कर उन्हें सतनाम परशादी के रूप में पौष्टि के फल वितरण किया जाएगा उक्त समस्त कार्यक्रम दोपहर 11:30 बजे से निरंतर शाम 4:00 बजे तक आयोजित होगा तत्पश्चात समिति के समस्त सम्माननीय वरिष्ठ साथी गुरु पर्व के मुख्य आयोजन स्थल सतनाम प्रांगण टीपी नगर में पहुंचकर सेवा भावी कार्य करेंगे अखिल भारतीय सतनामी युवा कल्याण समिति प्रतिवर्ष गुरु घासीदास जी की जयंती के शुभ अवसर पर कई सारणी एवं रचनात्मक कार्य किया जाता है

जिसे सतनामी समाज ही नहीं अन्य समाज के वरिष्ठ जनों के द्वारा भी भूरी भूरी प्रशंसा की जाती हैं इस संबंध में समिति के प्रदेश अध्यक्ष मनीराम जंगल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए यह भी कहा कि परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी के जो संदेश है मनखे मनखे के एक समान की इस वाणी को चरितार्थ करने हेतु हम इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करते हैं ताकि मां के मां के में किसी प्रकार में कोई भेद न हो आगे उन्होंने अभी कहा कि कोरबा जिले ही नहीं अन्य जिलों में भी आयोजित गुरु पर्व गुरु घासीदास जयंती में भी हम बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं और यथासंभव उक्त आयोजन को सफल बनाने में हर संभव प्रयासरत रहते हैं

उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सतनामी समाज के राज महँत जेपी कोसले डॉक्टर गोपाल कुर्रे रविखुटे भुवनेश्वर कुर्रे दादू लाल मनहर सुरेश धारी अश्वनीकांत लखन लहरे दिनेश कुर्रे नरेंद्र भारद्वाज डॉ रोहित वारे अशोक पतले कमलेश अनंत खोलबहरा रत्नाकर सुरेश महिलांगे नरेश टंडन तुलेश्वर बंजारे प्रवीण गेंदले अमित ओगरे रामू जांगड़े गौतम कुमार लहरे विशाल रामजनजान डॉ जयकुमार लहरे रामकुमार माथुर सहित समाज के समस्त वरिष्ठ जन सक्रिय है

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

3,940SubscribersSubscribe
Latest News

नगर निगम कॉलोनी के शिव मंदिर में पूजा करने आए शख्स ने पुजारी का मोबाइल किया पार,घटना सीसीटीवी में कैद 

नगर निगम कॉलोनी के शिव मंदिर में पूजा करने आए शख्स ने पुजारी का मोबाइल किया पार,घटना सीसीटीवी में...

More Articles Like This

- Advertisement -