स्टेडियम बायपास रोड से हटे मालवाहक वाहन, नगर निगम व यातायात पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से खुला मार्ग
नमस्ते कोरबा। शहर के सीएसईबी चौक से इंदिरा स्टेडियम तक बनी टू-लेन बायपास रोड पर वर्षों से कब्जा जमाए गैरेज संचालक और ट्रांसपोर्टरों पर आखिरकार कार्रवाई हुई। लंबे समय से बायपास की एक लेन पर खड़े मालवाहक वाहनों के कारण अक्सर जाम की स्थिति बन जाती थी और आमजन को आवागमन में भारी परेशानी झेलनी पड़ती थी।
शुक्रवार को नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते और यातायात पुलिस की संयुक्त टीम ने स्टेडियम बायपास में कार्रवाई करते हुए सड़क के दोनों ओर खड़े करीब 25 से 30 मालवाहक वाहनों को हटवाया। कई वाहन ब्रेकडाउन होकर सड़क पर ही मरम्मत के लिए खड़े थे, जिन्हें क्रेन की मदद से किनारे कराया गया।

डिवाइडर निर्माण के बाद यह पहली बार है जब इस मार्ग पर बड़े पैमाने पर कार्रवाई की गई। टीम ने गैरेज संचालकों को स्पष्ट चेतावनी दी कि भविष्य में सड़क का उपयोग मरम्मत स्थल या पार्किंग के रूप में नहीं किया जाएगा। वहीं वाहन मालिकों को दोबारा सड़क पर वाहन न खड़े करने की समझाइश भी दी गई।
इस कार्रवाई से बायपास रोड का यातायात सुचारू हुआ और स्थानीय नागरिकों ने राहत की सांस ली। लोगों ने प्रशासन के इस कदम का स्वागत करते हुए कहा कि यदि नियमित निगरानी रखी जाए तो यह मार्ग हमेशा जाममुक्त रह सकता है।
Read more :- 150 फीट ऊंची जलधारा और अद्भुत नज़ारे,जानिए कोरबा के पोरिया वॉटरफॉल की कहानी







