गांधी चौक के समीप चोरी का लाइव वीडियो,सिटी कोतवाली से चंद कदमों पर स्कूटी का डिककी तोड़कर अज्ञात चोरों ने की चोरी
नमस्ते कोरबा : शहर में चोरों के होसले किस कदर बुलंद है इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि सिटी कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर स्कूटी की डिग्गी तोड़कर उसमें रखा सामान चोरी कर के ले गये.
जानकारी के मुताबिक बालको निवासी शेख सनोवर अली सोना चांदी बनाने वाला का काम करते हैं. इसी संबंध में उनके द्वारा ग्राहक का 11 ग्राम सोना एवं 5 हजार रुपए नगदी देकर शाम 5:00 बजे अपनी स्कूटी से गांधी चौक स्थित ज्वेलर्स की दुकान में सोने का डाइस काटने का समान ल लेने आए हुए थे इसी बीच ज्वेलर्स के संचालक ने उन्हें बताया कि कोई उनकी गाड़ी का टिकट खोल रहा है.
बाहर जाकर देखने पर पाया की उनकी गाड़ी की डिग्गी में रखा 11 ग्राम सोना 5 हजार रुपए तथा उनका चश्मा किसी अज्ञात चोरों ने चोरी कर दिया है. इसकी लिखित शिकायत प्रार्थी द्वारा सिटी कोतवाली में दर्ज कर दी गई है.