पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने रक्षाबंधन की दी शुभकामनाएँ
नमस्ते कोरबा। रक्षाबंधन के पावन अवसर पर पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कोरबावासियों को हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई दी है। उन्होंने कहा कि भाई-बहन के अपार स्नेह और अटूट विश्वास का प्रतीक यह महापर्व सभी के जीवन में सौभाग्य लेकर आए तथा समाज में सौहार्द और सहयोग की भावना को और अधिक मजबूत करे।
श्री अग्रवाल ने कहा कि रक्षाबंधन का त्यौहार पारस्परिक प्रेम, स्नेह और विश्वास का प्रतीक है, जो कर्तव्य भावना और सामाजिक एकता का भी संदेश देता है। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि कोरबा की सभी बहनों का मान-सम्मान और अधिक बढ़े तथा उनके जीवन में सुख-शांति बनी रहे।
पूर्व मंत्री ने कहा कि ऐसे पर्व सामाजिक समरसता और परिवार में प्रेम व भाईचारे को बढ़ावा देने का कार्य करते हैं। रक्षाबंधन हम सभी को एक-दूसरे के प्रति अपने कर्तव्यों और उत्तरदायित्वों को निभाने की प्रेरणा देता है।