अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के कार्यक्रम में पूर्व महापौर रेणु अग्रवाल ने निभाई सहभागिता
नमस्ते कोरबा : 8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर महिला कांग्रेस द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए, कार्यक्रमों में मुख्य रूप से घंटाघर स्थित बिलासा ब्लड बैंक में ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने अपनी सहभागिता निभाई और बढ़ चढ़कर रक्तदान में हिस्सा लिया,
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर निगम के पूर्व महापौर श्रीमती रेणु अग्रवाल रही उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं के साथ केक काटकर महिला दिवस की खुशियां बांटी एवं कार्यक्रम के समाप्ति के पश्चात सभी रक्तदान करने वाली महिलाओं को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार से सम्मानित किया,
इस अवसर पर पूर्व महापौर श्रीमती रेणु अग्रवाल ने सभी महिलाओं को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दी,