सड़क सुरक्षा पर फोकस: संकेतक पढ़िए, दुर्घटनाओं को रोकिए
नमस्ते कोरबा :- हर दिन हम सड़क पर निकलते हैं… कहीं जल्दी में… तो कहीं लापरवाही में। लेकिन क्या हम जानते हैं — सड़क पर लगी हर एक पट्टी, हर एक बोर्ड… एक ज़िंदगी बचा सकता है?
जी हाँ, हम बात कर रहे हैं सड़क सुरक्षा संकेतकों की… जिनका सही अर्थ समझना और पालन करना, आज के समय में हमारी सबसे बड़ी ज़िम्मेदारी बन गया है।
लाल बत्ती रुकने को कहती है…
लेकिन कई लोग उसे चुनौती समझते हैं।
स्पीड लिमिट बोर्ड पर लिखा होता है ‘40’,
लेकिन हम उसे ‘सिफारिश’ समझकर 80 की रफ्तार छू लेते हैं।
यही छोटी लापरवाहियाँ… अक्सर बड़ी दुर्घटनाओं में बदल जाती हैं। जांजगीर चांपा में सड़क संकेतक जागरूकता अभियान में यातायात विभाग के निरीक्षक लालन पटेल द्वारा यही समझाया जा रहा है कि संकेत केवल बोर्ड नहीं होते, वो चेतावनी होते हैं… एक मौका होते हैं… सुरक्षित लौट आने का। उन्होंने वीडियो के माध्यम से बताया कि स्कूलों, चौक-चौराहों और पब्लिक जगहों पर सड़क संघ और ट्रैफिक पुलिस मिलकर कर रहे हैं प्रयास ताकि हर नागरिक संकेत पढ़े, समझे और माने,क्योंकि एक संकेत की अनदेखी,किसी की जिंदगी का अंतिम मोड़ भी बन सकती है,
नमस्ते कोरबा न्यूज़ की ओर से एक अपील
“संकेतों को नजरअंदाज़ मत कीजिए,
क्योंकि ज़िंदगी का कोई रिटेक नहीं होता।”
“संकेत समझिए… नियम निभाइए… और हर सफर को सुरक्षित बनाइए।”
Read more :- कोरबा जिले के करतला ब्लॉक स्थित घिनारा नाला उफान पर,आवाजाही पूरी तरह बंद