Friday, October 17, 2025

फ्लोरा मैक्स मामला : HDFC बैंक के कर्मचारी, प्रबंधक, फिन केयर माइक्रो फायनेंस पर FIR दर्ज

Must Read

फ्लोरा मैक्स मामला : HDFC बैंक के कर्मचारी, प्रबंधक, फिन केयर माइक्रो फायनेंस पर FIR दर्ज

नमस्ते कोरबा :- कोरबा जिला मुख्यालय में दो मंत्रियों का घेराव करने के बाद पुलिस और प्रशासन हरकत में आ गए हैं। मामले में कार्रवाई अब तेजी से आगे बढ़ रही है तो इससे जुड़े उन सभी लोगों पर शिकंजा कसता जा रहा है जिन्होंने योजनाबद्ध तरीके से षडयंत्र कर रकम की ठगी किया है।

जिला पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि प्रार्थिया ने आज थाना कोतवाली उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पेश कर प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराई कि राधिका कैवर्त एवं फिन केयर माइको फाइनेंस बैंक कटघोरा के बैंक प्रबंधक द्वारा मिलकर योजनाबद्ध तरीके से फ्लोरा मैक्स कंपनी के टॉप टेन लीडर सरोजनी चंद्रा के अंदर लीडर राधिका कैवर्त व फिन केयर बैंक के प्रबंधक के द्वारा सांठगांठ कर आपस में षड्यंत्र कर बिना मेरे दस्तावेज को जांच किये बिना 3 हजार रुपए कमीशन लेकर लोन दिये हैं।

राधिका कैवर्त एवं फिन केयर बैंक प्रबंधकों द्वारा मुझे अधिक लाभ का प्रलोभन देकर मेरे से लोन दिलाकर 40,000 रुपए की ठगी किये हैं कि प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध कमांक 34/2025 धारा 318(4), 61 (1) (ए) बीएनएस का आरोपी फिन केयर माईको फायनेंस बैंक कटघोरा के बैंक प्रबंधक, राधिका कैवर्त निवासी मुड़ापार चौकी मानिकपुर जिला कोरबा के विरूध्द अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया

इसी प्रकार प्रार्थिया श्रीमती सवित्री पति मानसिंह सेद्राम निवासी बांधापारा लेपरा थाना बांगो जिला कोरबा की आज दिनांक 15.01.2024 को थाना उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन पत्र कर प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराई कि एचडीएफसी बैंक कर्मचारी व प्रबंधक, संतोषी साहू सेमीपाली थाना उरगा निवासी द्वारा मिल कर योजनाबध्द तरीके से षडयंत्र रच कर 10-15 महिलाओ को इकटठा करने को ये लोग एक राय होकर बोले, तब प्रार्थिया अपने जेठानी चंद्रकला के निवास में बैठ कर फ्लोरा मैक्स कंपनी के पांपलेट और सामानो के विषय मे अवगत कराई तथा 30-30000/- रू. इकट्ठा करो जिसके एवज में 40000/- रू. का सामान मिलेगा और महिलाओ को लोन एचडीएफसी बैंक से दिलाई तथा उक्त पैसे को निकाल कर सभी महिलाए 30-30 हज़ार रू फ्लोरा मैक्स कंपनी मे जमा कर रसीद ली,

इस प्रकार एचडीएफसी बैंक का लखन निषाद एवं संतोषी साहू के साथ मिल कर सांठगांठ कर षडयंत्र कर लोगो को 30-30000/- रू. का लोन दिला कर धोखाधड़ी किये कि प्रार्थिया की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 35/2025 धारा 318 (4), 61 (1) (ए) बीएनएस का आरोपी एचडीएफसी बैंक कर्मचारी लखन निषाद व प्रबंधक, संतोषी साह एवं अन्य के विरूध्द अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया।

नाम आरोपीगण

फिन केयर माईको फायनेंस बैंक कटघोरा के बैंक प्रबंधक 02. राधिका कैवर्त निवासी मुड़ापार चौकी मानिकपुर जिला कोरबा

अप०क0 35/2025 धारा 318 (4), 61 (1) (ए) बीएनएस :-

नाम आरोपीगण 01. एचडीएफसी बैंक के प्रबंधक व कर्मचारी साकिन कोरबा 02. संतोषी साहू साकिन सेमीपाली थाना उरगा जिला कोरबा

Read more :- कोरबा में पहलवानों ने दिखाया दमखम,शहर में हुए विराट दंगल का देखें वीडियो 

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,140SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

*बालकोनगर के अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन सख्त*

*बालकोनगर के अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन सख्त* नमस्ते कोरबा : जिला प्रशासन एवं नगर निगम ने सख्त कदम उठाते हुए...

More Articles Like This

- Advertisement -