पंडित रविशंकर नगर में भी ईवीएम खराब,वोट डालने लाइन में लगे लोग परेशान
नमस्ते कोरबा :- कोरबा में नगर निगम चुनाव के लिए मतदान जारी है, इस बीच लगातार evm मशीन में खराबी कि शिकायत आ रही है, वार्ड क्रमांक 26 पंडित रविशंकर नगर वार्ड के लिए सेंट पल्लोटी स्कूल में मतदान की प्रक्रिया जारी है, इस दौरान कक्ष क्रमांक 1 की evm मशीन में खराबी की शिकायत आई जिससे कि सुबह से वोट डालने लाइन में लगे मतदाता काफी परेशान नजर आ रहे हैं, समाचार लिखे जाने तक मशीन में खराबी ठीक नहीं हो सकी है,
Read more :- ‘शहर की सरकार’ के लिए मतदान शुरू,मतदान केंद्र में लोगों की भीड़, कलेक्टर और निगम आयुक्त ने किया मतदान