बिंझकोट गांव के जंगल में फिर घुसे हाथी,ग्रामीणों में दहशत, वन विभाग ने बढ़ाई निगरानी
नमस्ते कोरबा। करतला वन परिक्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बिंझकोट गांव के जंगल क्षेत्र में एक बार फिर हाथियों के दल के प्रवेश से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया है। जानकारी के अनुसार, गुरुवार शाम लगभग 6 बजे के आसपास हाथियों का झुंड रामपुर,सक्ती मार्ग से होते हुए बिंझकोट के जंगलों की ओर बढ़ा।
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से यह हाथियों का दल लगातार इलाके में विचरण कर रहा है। इससे फसलों को नुकसान होने और जनहानि की आशंका को लेकर गांव में डर का माहौल है।
सूचना मिलते ही करतला वन परिक्षेत्र की टीम मौके पर पहुंच गई है। वन अमला गांवों में मुनादी कर लोगों को सतर्क रहने की अपील कर रहा है। विभाग ने रात के समय अनावश्यक रूप से जंगल या खेतों की ओर न जाने की सलाह दी है।
वन विभाग ने बताया कि झुंड पर लगातार नजर रखी जा रही है और टीमों को गश्त के लिए तैनात कर दिया गया है, ताकि हाथियों की गतिविधियों पर नियंत्रण रखा जा सके और किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
Read more :- कोरबा ब्रेकिंग : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का कोरबा प्रवास, कटघोरा में किए कई कार्यक्रमों में शिरकत