करतला ब्लॉक में हाथियों की दस्तक,ड्रोन कैमरे में कैद हुआ 15 हाथियों का मूवमेंट,विभाग ने बढ़ाई चौकसी
नमस्ते कोरबा :- करतला ब्लॉक के साजापानी, काशीपानी और लबेद गांव के बीच लगे जंगलों में देर शाम अचानक करीब 15 हाथियों का झुंड पहुंच गया, जिसके बाद आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में हड़कंप मच गया। जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और ड्रोन कैमरे की मदद से झुंड की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है।
बताया जा रहा है कि हाथियों के मूवमेंट का ड्रोन वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पूरा झुंड जंगल की ओर बढ़ता दिखाई दे रहा है। वन विभाग हाथियों को आबादी से दूर सुरक्षित दिशा में खदेड़ने का प्रयास कर रहा है।
इधर, अचानक हाथियों के झुंड के पहुंचने से स्थानीय ग्रामीण घरों से बाहर निकलने में एहतियात बरत रहे हैं। वन विभाग द्वारा गांवों में मुनादी कर लोगों को सावधानी बरतने और रात्रि समय खेत एवं जंगल की ओर न जाने की अपील की गई है।
विभागीय अधिकारियों के अनुसार लगातार हाथियों की आवाजाही को देखते हुए विभाग अलर्ट मोड पर है। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो, इसके लिए रेंजर और वनकर्मियों की टीम लगातार मौके पर डटी हुई है और स्थिति पर पल-पल नजर रखी जा रही है।
Read more :- नीलकंठ कंपनी में रोजगार को लेकर छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना का विरोध, कई कार्यकर्ता हिरासत में
कांग्रेस ने बाबा साहब डाॅ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा के समक्ष उनकी 69वीं पुण्यतिथि पर नमन किया







