वार्ड क्रमांक 25 शिवाजी नगर का चुनाव हुआ दिलचस्प,निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में करमजीत भारद्वाज का सघन जनसंपर्क
नमस्ते कोरबा :- नगर निगम चुनाव का प्रचार अब पूरे शबाब पर है, हर प्रत्याशी जीत के लिये जीत तोड़ मेहनत कर रहा है,ऐसे में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में वार्ड क्रमांक 25 शिवाजी नगर से वार्ड में ही निवासरत करमजीत भारद्वाज भी मैदान में है, जिन्होंने नगर निगम चुनाव की घोषणा से पूर्व जनसंपर्क शुरू कर दिया था और लोगों से घर-घर जाकर मिलना प्रारंभ किया हुआ है,
करमजीत भारद्वाज को नारियल का फार्म चुनाव चिन्ह आवंटित हुआ है इस पर उन्होंने कहा कि निश्चित ही इस बार शिवाजी नगर के मतदाता बदलाव का मन बना चुके हैं और अगर मैं चुनाव जीतता हूं तो वार्ड को एक आदर्श वार्ड बनाने का वार्ड के लोगों के सुझाव से ही कोशिश की जाएगी, उन्होंने कहा कि वार्ड में हर और हरियाली, लोगों की मूलभूत सुविधाएं साफ सफाई,बिजली, सड़क,पानी के लिए किसी प्रकार की परेशानी ना हो ऐसी व्यवस्था की जाएगी और लोगों के एक फोन पर मैं हमेशा उपलब्ध रहूंगा,
वार्ड की जनता का महत्व देते हुए करमजीत भारद्वाज ने कहा कि अगर मैं चुनाव जीता तो भले ही पार्षद में रहूंगा लेकिन वार्ड के विकास में समुचित शिवाजी नगर वार्ड के लोग शामिल होंगे और उनके ही दिशा निर्देश से कार्य होंगे,
छत्तीसगढ़ में तीन साल का बच्चा HMPV पॉजिटिव, आईसीयू में भर्ती,कोरबाऔर बिलासपुर में भी अलर्ट जारी