तेज बारिश के कारण पाली ब्लॉक के मड़वामौहा से लोहड़िया के बीच पुलिया बही,
नमस्ते कोरबा :- जिले में हो रही बारिश से आम जन जीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है, लगातार हो रही बारिश के कारण जहां सड़कों का बुरा हाल है और लोगों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है,वहीं दूसरी और पाली ब्लॉक के टाले नाले के ऊपर बना पुलिया तेज बारिश की वजह से बह गया है,
जानकारी के मुताबिक पाली ब्लॉक के मड़वामौहा से लोहड़िया के बीच पुलिया बह गई है,और सड़क पर मिट्टी के कटाव होने से कई पेड़ भी हुए धराशाई हो गए, ग्रामीणों के अनुसार इस क्षेत्र की लोगों की दैनिक जरूर का सामान पोडी क्षेत्र से आता था, जहां जाने के लिए उन्हें 5 किलोमीटर की 20 किलोमीटर घूमकर जाना होगा,
Read more:- मवेशियों का सड़क पर कब्जा,शहर के अलग-अलग क्षेत्र में मवेशियों का बढ़ रहा है आतंक