जिला अस्पताल परिसर में सूखे पेड़ दुर्घटना को दे रहें हैं आमंत्रण
नमस्ते कोरबा : कोरबा के जिला अस्पताल एवं मेडिकल कॉलेज परिसर के ट्रॉमा सेंटर बिल्डिंग के बाहर के सूखे पेड़ और अस्पताल परिसर स्थित सूखे वृक्ष दुर्घटना को आमंत्रण दे रहें हैं। ये सूखे पेड़ ऐसे जगहों पर हैं जहां मरीजों और उनके परिजनों का हमेशा जमावड़ा रहता है और यहां से हमेशा लोगों का आना जाना तादात में लगा रहता है। बावजूद इसके शायद अस्पताल प्रबंधन को ये सूखे पेड़ नहीं दिखते हो।
जिला अस्पताल में इलाज कराने आए लोगों ने बताया कि इन सूखे पेड़ों को अगर समय रहते नहीं हटाया गया तो अस्पताल परिसर में इलाज करने आने वाले लोगों को जान- माल की बड़ी क्षति हो सकती है।
Read more:- आभा ऐप अब आपको दिलाएगा डॉक्टर के चेंबर में तत्काल एंट्री,समझिए आखिर कैसे?