आभा ऐप अब आपको दिलाएगा डॉक्टर के चेंबर में तत्काल एंट्री,समझिए आखिर कैसे?
नमस्ते कोरबा : कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीज या उनके परिजन को अब ओपीडी में इलाज कराने के लिए रजिस्ट्रेशन काउंटर की लंबी कतार में खड़े होने या भागदौड़ करने की जरूरत नहीं.अस्पताल में डिजिटल सेवा शुरू हो गई है. इसमें ऐप इंस्टॉल करके क्यूआर कोड स्कैन करके तुरंत ओपीडी पर्ची हासिल की जा सकती है.
दरअसल, मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अब ई-हॉस्पिटल सेल्फ रजिस्ट्रेशन (Abha) की सुविधा शुरू हुई है. आभा राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण के अंतर्गत तैयार ऐप है. मोबाइल में ऐप इंस्टॉल करने के बाद दिए गए निर्देश के आधार पर क्यूआर कोड स्कैन करने और जरूरी जानकारी सबमिट करने के बाद लोगों को पंजीकरण टोकन जारी हो जाता है. टोकन के आधार पर रजिस्ट्रेशन काउंटर से ओपीडी पर्ची कट जाएगी.
ऐसे करें ई-हॉस्पिटल सेल्फ रजिस्ट्रेशन
ऐप के लिए एंड्रॉयड मोबाइल फोन के गूगल प्ले स्टोर में जाना होगा, फिर आभा ऐप वहां सर्च कर आप इंस्टॉल कर सकते हैं. ऐप पर रजिस्ट्रेशन के लिए दिए गए विकल्प को भरना होगा. आधार नंबर व मोबाइल नंबर की जानकारी भी देनी होगी. इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा. आधार कार्ड में दर्ज पेशेंट का नाम, उम्र, लिंग, पिता का नाम, पता खुद दर्ज हो जाएगा. आभा से टोकन नंबर जारी होगा, जिसके आधार पर रजिस्ट्रेशन काउंटर से ओपीडी पर्ची लेकर डॉक्टर के कक्ष में जाना होगा.
टोकन के आधार पर पुकारा जाएगा नाम
काउंटर में टोकन नंबर बताने के लिए डिस्प्ले बोर्ड लगेगा. मेडिकल कॉलेज प्रबंधन के मुताबिक ई-हॉस्पिटल सेल्फ रजिस्ट्रेशन के लिए आभा एप से क्यूआर कोड स्कैन करने पर तुरंत टोकन नंबर जारी हो जाता है. वहीं इसकी सूचना ओपीडी रजिस्ट्रेशन काउंटर के कम्प्यूटर पर पहुंच जाती है. जहां टोकन नंबर के आधार पर नाम पुकारते हैं.
Read more:- कोरबा ब्रेकिंग : महाराणा प्रताप नगर मुख्य मार्ग में दो कार में ज़बरदस्त भिड़ंत,नशे की हालत में था कार चालक