श्री दुर्गा पूजा उत्सव समिति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद नगर में बरस रहा है माई का खजाना,डांडिया उत्सव में हो रही है लोगों की भारी भीड
नमस्ते कोरबा :- इस वर्ष फेस- टू श्री दुर्गा पूजा उत्सव समिति डॉ. राजेंद्रप्रसाद नगर में “माई का खजाना” बरस रहा है,जी हां, आपने बिलकुल सही सुना या पढ़ा। हर वर्ष की भांति इस वर्ष श्री दुर्गा पूजा उत्सव समिति के द्वारा विभिन्न विभिन प्रकार के कार्यक्रम किए जा रहे हैं। कार्यकर्मों की श्रृंखला में इस बार दुर्गा पूजा समिति ने आम जनमानस श्रद्धालु भक्त जनों के “माई का खजाना” बरसाने की व्यवस्था की है जिसमें सभी भक्तजन जो भी इस पंडाल में डांडिया-गरबा करने आयेंगे उन्हें लगातार 9 दिनों तक आकर्षक पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा यहां दर्शक बनकर आने वाले भक्त जनों को भी आकर्षक लकी ब्वॉयस, लकी गर्ल्स, लकी मैरिड मेल, लकी मैरिड वूमेन और लकी फैमिली कपल के पुरस्कारों से सम्मानित किया जा रहा है,
डांडिया और गरबा उत्सव में कॉलोनी वासियों की सहभागिता देखते ही बन रही है. हर उम्र के लोग हैं कार्यक्रम में भाग ले रहे हैं,