जिला सेनानी पर तानाशाही के आरोप, नगर सैनिकों का प्रदर्शन,तुरंत कार्रवाई की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन, संभागीय सेनानी ने सुनी शिकायतें
नमस्ते कोरबा :- जिला सेनानी पर तानाशाही और मनमानी का आरोप लगाते हुए जिलेभर के नगर सैनिकों ने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद उन्होंने अपनी मांगों और समस्याओं से संबंधित ज्ञापन उच्च अधिकारियों को सौंपा।
नगर सैनिकों ने आरोप लगाया कि कमांडेंट ऑफिसर द्वारा उनके साथ लगातार अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है। जवानों के मुताबिक, सुबह तड़के जबरन जनरल परेड में बुलाया जाना, दूर-दराज क्षेत्रों में द्वेषपूर्ण पोस्टिंग, दुर्व्यवहार, और सेवा पुस्तिका खराब करने की धमकी जैसी गंभीर शिकायतें लंबे समय से उठाई जा रही थीं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हुई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए आज संभागीय सेनानी कोरबा पहुंचे, जहां उन्होंने नगर सेना के जवानों का सम्मेलन लेकर एक-एक शिकायत सुनी और आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। हालांकि, बैठक के बाद भी जवान आश्वस्त नहीं दिखे और उन्होंने मौके पर ही तुरंत कार्रवाई की मांग दोहराई।
Read more :- श्रीकृष्ण – रुक्मिणी विवाह प्रसंग का वर्णन जीवात्मा व परमात्मा के मिलन का प्रतीक है : देवी तन्नू पाठक







