स्वास्थ्य सेवाओं पर सीधी नजर: विधायक प्रेमचंद पटेल ने मुकेश गोयल को नियुक्त किया प्रतिनिधि
नमस्ते कोरबा:- कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रेमचंद पटेल ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटघोरा के लिए विधायक प्रतिनिधि नियुक्त किया है। उन्होंने वार्ड क्रमांक 04, मेन रोड कटघोरा निवासी मुकेश गोयल को अपना अधिकृत प्रतिनिधि मनोनीत किया है।
इस संबंध में विधायक प्रेमचंद पटेल द्वारा खंड चिकित्सा अधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटघोरा को पत्र जारी किया गया है। पत्र में उल्लेख किया गया है कि मुकेश गोयल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटघोरा की समीक्षा बैठकों एवं विभागीय बैठकों में विधायक की अनुपस्थिति में प्रतिनिधि के रूप में भाग लेंगे।

विधायक द्वारा यह भी कहा गया है कि स्वास्थ्य विभाग से संबंधित बैठकों, कार्यक्रमों एवं आवश्यक सूचनाओं की जानकारी मुकेश गोयल को प्रदान की जाए, ताकि जनहित से जुड़े स्वास्थ्य संबंधी मामलों में प्रभावी सहभागिता सुनिश्चित की जा सके।
Read more :- साइबर अपराध पर शिकंजा: कोरबा को मिला आधुनिक साइबर थाना, मुख्यमंत्री साय ने किया शुभारंभ
*मंत्री लखन लाल देवांगन का ऑन द स्पॉट एक्शन… एचटीपीपी से रामनगर स्याहीमुड़ी मार्ग को खुलवाया*







