Saturday, December 27, 2025

दीपका पुलिस ने 335 टन कोयला जब्त किया 6 ट्रेलर वाहन जब्त,5 आरोपी गिरफ्तार

Must Read

दीपका पुलिस ने 335 टन कोयला जब्त किया 6 ट्रेलर वाहन जब्त,5 आरोपी गिरफ्तार

नमस्ते कोरबा : जिले में कोयले की अवैध अफरा-तफरी के खिलाफ कोरबा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए संगठित गिरोह का भंडाफोड़ किया है। दीपका थाना पुलिस ने 335 टन कोयला, जिसकी अनुमानित कीमत 5 लाख 76 हजार रुपये बताई जा रही है, के साथ अपराध में प्रयुक्त 6 ट्रेलर वाहनों को जब्त किया है।

मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितीश ठाकुर एवं नगर पुलिस अधीक्षक दर्री विमल कुमार पाठक के निर्देशन में की गई। पुलिस की इस कार्रवाई से कोयला माफिया और अवैध कारोबार से जुड़े तत्वों में हड़कंप मच गया है।

रेलवे साइडिंग तक नहीं पहुंचा कोयला, रास्ते में की गई अफरा-तफरी

प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थी महताब आलम की शिकायत पर थाना दीपिका में अपराध क्रमांक 444/25 अंतर्गत धारा 316(3), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। शिकायत में बताया गया कि एसईसीएल गेवरा खदान से अदानी पावर के जयरामनगर रेलवे साइडिंग तक ले जाया जा रहा 335 टन कोयला तय गंतव्य तक नहीं पहुंचाया गया, बल्कि ट्रेलर संचालकों द्वारा साइडिंग के कुछ कर्मचारियों से मिलीभगत कर कोयले की अवैध अफरा-तफरी की गई।

6 ट्रेलर सीज, जांच तेज

पुलिस ने अपराध में शामिल 6 ट्रेलर वाहनों को जब्त कर लिया है। पूछताछ के आधार पर अन्य आरोपियों की भूमिका की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।कोरबा पुलिस ने साफ किया है कि कोयला तस्करी और अफरा-तफरी के खिलाफ आगे भी सख्त अभियान जारी रहेगा

Read more :- रेलवे नोटिस से भड़का इंदिरा नगर,मुआवजा,विस्थापन की मांग पर सड़कों पर उतरे सैकड़ों लोग,आश्वासन के बाद धरना खत्म

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,370SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

धान खरीदी में अव्यवस्था की शिकायतें, पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने लिया जायज़ा

धान खरीदी में अव्यवस्था की शिकायतें, पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने लिया जायज़ा नमस्ते कोरबा :- जिले में धान खरीदी...

More Articles Like This

- Advertisement -