Thursday, October 16, 2025

डिंगापुर स्थित आंगनबाड़ी का जर्जर भवन हुआ धराशाई,एक बड़ी दुर्घटना टली

Must Read

डिंगापुर स्थित आंगनबाड़ी का जर्जर भवन हुआ धराशाई,एक बड़ी दुर्घटना टली

नमस्ते कोरबा  :- जिला मुख्यालय से लगा हुआ वार्ड क्रमांक 32 डिंगापुर जहां आंगनबाड़ी क्रमांक 1 एक का जर्जर हो चुका भवन कल शाम भरभरा कर गिर गया गनीमत यह रही कि यहां बच्चे नहीं थे नहीं तो किसी बड़ी अनहोनी की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता था, आंगनबाड़ी की कार्यकर्ता ने बताया कि बच्चों को भोजन देने के पश्चात लगभग 3:00 बजे उनकी छुट्टी कर दी गई थी तत्पश्चात वह खुद भी घर जाने की तैयारी कर रही थी इसी बीच जर्जर हो चुका भवन गिर गया उन्होंने बताया कि अभी जहां बच्चों को पढ़ाया जा रहा है उस भवन की स्थिति भी अच्छी नहीं है,

इस संदर्भ में वार्ड पार्षद अजय गौड़ के द्वारा भी बताया गया कि उनके द्वारा कई बार जिला कलेक्टर एवं आंगनबाड़ी से संबंधित अधिकारियों के पास शिकायत की गई है परंतु कोई सुनवाई नहीं हुई, उन्होंने आंगनबाड़ी के अधिकारियों के ऊपर आरोप भी लगाया कि अधिकारी चाहते हैं कि जिले में कोई बड़ी दुर्घटना घटे, वार्ड पार्षद ने कहा कि मरम्मत के नाम पर हमेशा फंड का रोना रोते हैं अधिकारी, क्योंकि उनके वार्ड में ही आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 2 की भवन की स्थिति भी अत्यंत जर्जर है और जहां बच्चे अध्यापन का कार्य कर रहे हैं, जिसकी जानकारी अधिकारियों को दी गई है परंतु उनकी तरफ से भवन की मरम्मत कराने के लिए किसी प्रकार का प्रयास नहीं किया जा रहा है 

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,140SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

कोरबा में कोयला खदानों के विस्तार से बढ़ा विस्थापन संकट,छत्तीसगढ़ बचाओ आंदोलन ने उठाई ग्राम सभा के अधिकार और पारदर्शी मुआवजा की मांग

कोरबा में कोयला खदानों के विस्तार से बढ़ा विस्थापन संकट,छत्तीसगढ़ बचाओ आंदोलन ने उठाई ग्राम सभा के अधिकार और...

More Articles Like This

- Advertisement -