Monday, November 17, 2025

सामाजिक सरोकार के प्रति गंभीर डिजिटल मीडिया एसोसिएशन की अनोखी पहल पशु पक्षियों की जल की व्यवस्था हेतु नगर निगम को किया कोटना भेंट

Must Read

सामाजिक सरोकार के प्रति गंभीर डिजिटल मीडिया एसोसिएशन की अनोखी पहल पशु पक्षियों की जल की व्यवस्था हेतु नगर निगम को किया कोटना भेंट

नमस्ते कोरबा :-: जिले में डिजिटल मीडिया एसोसिएशन कोरबा के द्वारा पत्रकारिता करते हुए अपने सामाजिक दायित्वों को भी निभाने का कार्य किया जा रहा है,इसी के तहत नगर पालिक निगम को पशु पक्षियों के जल की व्यवस्था हेतु कोटना भेंट किया गया, जिसके लिए निगम ने एसोसिएशन का धन्यवाद ज्ञापित किया ।

डिजिटल मिडिया एसोसिएशन ने बढ़ते गर्मी को देखते हुवे पशु-पक्षियों हेतु जल की व्यवस्था करने एक नई पहल की है जिसमे, एसोसिएशन द्वारा निगम को कोटना प्रदान किया गया, जिसे शहर के विभिन्न स्थानों में स्थापित कर पशुओं हेतु जल की व्यवस्था की जाएगी, एसोसिएशन की इस पहल का स्वागत करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया ।

*अपर आयुक्त ने लोगो से की अपील*

अपर आयुक्त ने लोगों से अपील करते हुवे कहा कि शहर के विभिन्न स्थानों में कोटना को रखा जाएगा, तथा जिलेवासियों को भी आमंत्रित करते हुए कहा की जिस किसी को भी कोटना चहिए वे प्राप्त कर सकते है , साथ ही डिजिटल मीडिया एसोसिएशन के इस पहल का स्वागत किया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से डिजिटल मीडिया एसोसिएशन अध्यक्ष राजेश कुमार मिश्रा, सचिव जितेन्द्र सिंह राजपूत, उपाध्यक्ष संतोष सारथी, उपसचिव मुकेश चौहान, संगम दुबे, विकास तिवारी, पवन सिन्हा, विवेक साहू, कुलदीप, विकास तिवारी, भोला केंवट,द्रारिका चंद्रमा, कमलेश तिवारी, विजय सहीश, शैलेंद्र राठौर, बी.एन. यादव सहित एसोसिएशन के सदस्य मौजूद रहे।

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,180SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

*एस्मा एक्ट लागू, उल्लंघन पर छुरीकला और निरधी केंद्र के समिति प्रबंधकों पर एफआईआर दर्ज*

*एस्मा एक्ट लागू, उल्लंघन पर छुरीकला और निरधी केंद्र के समिति प्रबंधकों पर एफआईआर दर्ज* नमस्ते कोरबा :- जिले में...

More Articles Like This

- Advertisement -