बुधवारी बाजार सब्जी मंडी में बीती रात अज्ञात चोर का आतंक, चोरी की असफल कोशिश
नमस्ते कोरबा : बीती रात बुधवारी सब्जी मार्केट में एक अज्ञात चोर द्वारा दुकान का ताला तोड़ चोरी की असफल कोशिश कीजिए जिसका चेहरा सीसीटीवी कैमरे में नजर आ रही है, सब्जी दुकान में चोर को कुछ नहीं मिलने के कारण उसने आसपास भी जमकर उत्पात मचाया बस्ती में खड़ी दो auto को निशाना बनाते हुए निशाना बनाते हुए एक पान ठेले का भी ताला तोड़ा पर वहां भी सफल नहीं हो सका है सब्जी मंडी के व्यापारियों ने मुख्य मार्ग में हुई इस तरीके की घटना से चिंता जाहिर की है व्यापारियों ने बताया कि इस तरह की घटना पहली बार सब्जी मंडी परिसर में हुई है जिसकी शिकायत सीएसईबी चौकी में की जा रही है,