Thursday, June 19, 2025

डीएफओ की सख्त हिदायत वन्यजीवों से जुड़े fake वीडियो वायरल करने पर अकाउंट होल्डर पर दर्ज कराया जाएगा f.i.r.

Must Read

 डीएफओ की सख्त हिदायत वन्यजीवों से जुड़े fake वीडियो वायरल करने पर अकाउंट होल्डर पर दर्ज कराया जाएगा f.i.r.

नमस्ते कोरबा : कोरबा का जंगल जैव विविधता से परिपूर्ण है। यहां हाथी, तेंदुआ, भालू, हिरण की बड़ी तादात है। ऐसे में इन वन्य जीवों की सुरक्षा करना विभाग के लिए चुनौती से कम नहीं है। वही कुछ लोग वन्य प्राणियों का फेक वीडियो वायरल कर देते है जिससे अफसरों की मुश्किल और बढ़ जाती है। पिछले दिनों कुछ ग्रामीणों द्वारा हाथियों पर हमला करने एवम टावर पर चढ़कर हाथियों पर नुकीले हथियार फेंकने का एक वीडियो वायरल किया गया। कुछ लोगों द्वारा इस वीडियो को कोरबा जिले का होना बताया जा रहा था। जब हमने कोरबा डीएफओ अरविंद पी एम से बात की तो उन्होंने इस वीडियो को ही फेक बता दिया। उन्होंने कहा कि तमाम रेंजरों से इस संबध में पूछा गया तो किसी ने इसकी पुष्टि नहीं की।

इस बात को ध्यान में रखते हुए डीएफओ ने सख्त एक्शन लेते हुए हिदायत दी है कि अगर अब फेक वीडियो वायरल किया गया तो जिस अकाउंट से वीडियो वायरल होगा इस अकाउंट होल्डर पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,690SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

बालको के पुराने मित्रों का मिलन समारोह संपन्न

बालको के पुराने मित्रों का मिलन समारोह संपन्न नमस्ते कोरबा : "बालको देश की शान" नाम चरितार्थ करने वाले 70...

More Articles Like This

- Advertisement -