Tuesday, July 1, 2025

DFO बंगला में निकला करैत वहीं VIP बुधवारी बाईपास रोड में निकला विशाल काय अजगर, देखते ही देखते रोड हुआ जाम

Must Read

*DFO बंगला में निकला करैत वहीं VIP बुधवारी बाईपास रोड में निकला विशाल काय अजगर, देखते ही देखते रोड हुआ जाम।*

नमस्ते कोरबा  :- छत्तीसगढ़ राज्य का कोरबा जिला वन्य जीवों के लिए बहुत ही अनुकल हैं जिले में आए दिन ग्रामीण एवम शहरी क्षेत्रों में अनोखे और बेहद जहरीले सांप निकलने की सूचना आए दिन मिलते रहती हैं जिससे जिले के जैव विविधता के अनुकूल पर्यवरण को दर्शाता हैं बारिश में सब से ज्यादा सांप निकलते हैं वहीं ठंड में बहुत ही कम देखने को मिलता हैं पर कभी कभी धूप शेकते हुए नज़र आते हैं या निकलते हैं ऐसा ही आज दो जगह साप निकलने की जानकारी मिली, जिले के DFO बंगले में एक साप देखने से हड़कंप मच गया जिसको देखने पर चौकीदार ने बताया गेहुवान हैं जिसकी जानकारी जिले में स्नेक रेस्क्यू टीम प्रमुख वन विभाग सदस्य जितेन्द्र सारथी को तत्काल दिया गया सूचना मिलते ही बिना देरी किए जितेन्द्र सारथी DFO बंगला पहुंचे और गेट में दुबग कर बैठें साप को सुरक्षित तरीके में पकड़ा और बताता यह Common Wolf हिंदी में दण्ड करैत हैं जो बिना ज़हर वाला साप हैं जिसको अक्सर जहरीला सांप समझ कर लोग मार देते हैं, आम जनों को सांपो की पूरी जानकारी नहीं होने से लोग बहुत ज्यादा डर जाते हैं और उसे मार देते हैं फिर जितेन्द्र सारथी ने साप को डिब्बे में रखा वहीं दूसरी साप निकलने की घटना बुधवारी VIP बाईपास रोड में मिली जहां एक विशाल काय अजगर बड़े आराम से रोड़ पार करता दिखा जिसको देखने के कारण 20 मिनट तक रोड पूरा जाम हो गया और देखते ही देखते अजगर रोड पार कर लिया और लोगों में साप देखने की उत्साह देखते बन रहीं थीं जिसके कारण रोड की जाम की इस्तिथी और बढ़ते गई, कुछ राह गिरो ने फिर इसकी सूचना जितेन्द्र सारथी को दिया तब तक कुछ लोग रोड को क्लियर कराने में लगे हुए थे फिर थोड़ी देर पश्चात् मौके स्थल में पहुंचे जितेन्द्र सारथी ने बड़ी कुशलता से 10 फीट विशाल काय Indian Rock Python हिंदी (अजगर )को पकड़ा और बोरी में रखा तब जाकर राह गिरो में जान में जान आई जिस पर जितेन्द्र सारथी के कार्य की सराहना करते हुए आम जनों ने कहा आप का काम सराहनीय है ज़िले के लिए आप एक वरदान हैं।

जितेन्द्र सारथी ने बताया जिले के जैव विविधता को बचाने की आवश्यकता हैं निरंतर इसी तरह हम वन्य जीवों को बचाते रहेंगे तो आने वाले समय में जिले की खूबसूरती वन्य जीवों के साथ जंगलों की बढ़ेगी जो हमारे जिले का भी गौरव बढ़ेगा।

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,720SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

मोबाइल टॉर्च के सहारे अजगर का जोखिम भरा खतरनाक रेस्क्यु

मोबाइल टॉर्च के सहारे अजगर का जोखिम भरा खतरनाक रेस्क्यु नमस्ते कोरबा :- कोरबा जिले में जहां शहरी क्षेत्रों में...

More Articles Like This

- Advertisement -