देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध में मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्री का पुतला दहन किया युवा कांग्रेस ग्रामीण ने
नमस्ते कोरबा : बलौदा बाजार में हुई हिंसा के संबंध में कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी पुलिस द्वारा की गई है, इसके विरोध में युवा कांग्रेस ग्रामीण द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का बाकी मोगरा चौक पर पुतला दहन किया गया,
युवा कांग्रेस के नेता ने कहा कि जब से राज्य में भाजपा की सरकार बनी है तब से कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है बलोदा के कलेक्टर ऑफिस में हुई हिंसा छत्तीसगढ़ राज्य के दामन में एक कलंक है.जिसे छुपाने के लिए भाजपा के द्वारा कांग्रेस के नेताओं को आरोपी बनाया जा रहा है,पुतला दहन के दौरान स्थानीय कांग्रेस के युवा नेताओं और पुलिस में जमकर झूम झटकी भी हुई.