Wednesday, August 20, 2025

SECL गेवरा मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय में रोजगार के लिए मांदर सहित ढोल-नगाड़ों के साथ प्रदर्शन

Must Read

SECL गेवरा मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय में रोजगार के लिए मांदर सहित ढोल-नगाड़ों के साथ प्रदर्शन

नमस्ते कोरबा : एसईसीएल की गेवरा खदान में रोजगार की मांग को लेकर सोमवार को पुनः भू-विस्थापित ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया। गेवरा जीएम कार्यालय के बाहर सुबह से ही ढोल-नगाड़ों के साथ बड़ी संख्या में भू-विस्थापित एकत्र हुए और प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

कांग्रेस नेता अजय जायसवाल के नेतृत्व में हुए इस प्रदर्शन में भू-विस्थापितों का मुख्य आरोप था कि खदान में कार्यरत निजी ठेका कंपनी स्थानीय लोगों की उपेक्षा और दुर्व्यवहार कर बाहरी लोगों को काम पर रख रही है। प्रदर्शन की गंभीरता को देखते हुए गेवरा जीएम एसके मोहंती को मौके पर आना पड़ा। प्रदर्शनकारियों और प्रबंधन के बीच तीखी नोकझोंक के बाद स्थानीय लोगों को रोजगार में प्राथमिकता देने पर सहमति बनी।

प्रबंधन ने तत्काल एक दर्जन से अधिक लोगों को रोजगार देने का निर्णय लिया और आश्वासन दिया कि आने वाले समय में सभी स्थानीय लोगों को रोजगार दिया जाएगा। कांग्रेस नेता जायसवाल ने बताया कि प्रदर्शन के दबाव में प्रबंधन को झुकना पड़ा और गेवरा जीएम को स्वयं जमीन पर बैठकर प्रदर्शनकारियों से वार्ता करनी पड़ी। प्रबंधन की सकारात्मक प्रतिक्रिया के बाद प्रदर्शन समाप्त हो गया। आज भी एक भी कर्मचारी महाप्रबंधक कार्यालय के अंदर प्रवेश नही कर सके। कर्मचारी घर की ओर लौट गए।

Read more :- कोरबा जिले में हुए सामूहिक दुष्कर्म और हत्या मामले में पांच आरोपियों को मृत्युदंड और एक को उम्र कैद की सजा

Korba breaking : नहर में प्लास्टिक की थैली में मिला युवती का कटा हुआ सिर और हाथ,

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,930SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन, अतिथियों ने सराहा

एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन, अतिथियों ने सराहा नमस्ते कोरबा : बीसीसी न्यूज कोरबा के द्वारा स्वतंत्रता...

More Articles Like This

- Advertisement -