*स्कूल परिसर का मंच टूटा, कक्षाओं में साफ-सफाई नहीं, परिसर बना तालाब, बच्चे कीचड़ में खेलने को मजबूर, मगर फिर भी बना रहे शाला प्रवेश उत्सव..*
संवाददाता : सुमित जालान*
*गौरैला पेंड्रा मरवाही* :- छत्तीसगढ़ में आज से सभी सरकारी और निजी स्कूल खुल रहे हैं। गर्मी की छुट्टी के बाद स्कूल खुलने को लेकर छात्रों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। इस खुशी में सरकारी स्कूलों में प्रवेश उत्सव मनाया जा रहा है। इस दौरान आज स्कूल पहुंचे बच्चों को तिलक लगाकर और मिठाई खिला कर उनका स्वागत किया जा रहा है।
लेकिन इसके इतर गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में एक स्कूल ऐसा भी है जो शाला प्रवेश उत्सव के दिन चर्चा का विषय बना रहा है इस स्कूल को सभी स्कूल की तरह खोल तो दिया गया है, लेकिन इस स्कूल का परिसर तालाब बना हुआ है। कक्षाओं में सफाई तक नहीं है। वही स्कूल परिसर का मंच क्षतिग्रस्त होकर टूट चुका है। जिले के पेंड्रा में अड़भार गांव के मुख्य मार्ग पर स्थित शासकीय प्राथमिक स्कूल की तस्वीरों ने प्रशासन के दावों की पोल खोल दी। स्कूल परिसर में मैदान गायब हो चुका है चारो ओर केवल तालाब नजर आ रहा है। गेट से लेकर कक्षाओं तक सिर्फ पानी ही पानी देखने को मिल रहा हैं। कक्षाओं में भी सब अव्यवस्थित हालत में पड़ा हुआ है, स्कूल परिसर में गंदगी और अव्यवस्था चारो ओर फैली हुई है। बारिश के दौरान स्कूल परिसर में बने मंच पर पेड़ गिरने से वह पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है।
वही इन सबके बीच उसी कीचड़ में और मंच के पास बच्चे जान जोखिम में डालकर खेल रहे है। मंच कभी भी गिर सकता है जिससे बच्चो के उसमे दबने की संभावनाएं लागातार बनी हुई है। वही स्कूल प्रबंधन ने इस पूरे मामले पर चुप्पी साध ली। हालांकि इतना जरूर कहा कि, मंच को पूरी तरह से तुड़वाने की कार्रवाई जल्द करेंगे।