रात भर हुई बारिश से शहर का दादर क्षेत्र टापू में तब्दील, लोगों ने छत पर गुजारी रात,कॉलोनी के घरों में भी भरा पानी
नमस्ते कोरबा : कोरबा जिले में इस साल बरसात आम जनों पर कहर बनकर टूट रही है, लगातार बरसात से जहां जन जीवन बुरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है वहीं दूसरी ओर निचली बस्तियों और रिहाईसी क्षेत्र में पानी भरने की समस्या इस वर्ष को ज्यादा ही दिखाई पड़ रही है, बीती रात तेज वर्षा से जहां डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद नगर, पंडित रविशंकर शुक्ला नगर,शिवाजी नगर जैसे बड़े कॉलोनी क्षेत्र में पानी भरा वहीं दूसरी ओर शहर के दादर क्षेत्र का और बुरा हाल है,
यहाँ रात में हो रही भारी बरसात के बीच लोगों के घरों में बरसात का पानी घुस गया और पूरा क्षेत्र टापू में तब्दील हो गया लोगों ने अपने-अपने घरों की छत पर रात गुजारी, और घरों में कैद होकर रह गए हैं,
लोगों ने बताया कि पानी निकासी की व्यवस्था सुचारू रूप से नहीं होने के कारण पूरे शहर में जल भराव की स्थिति में निर्मित हो रही है, लोगों में नगर निगम और जनप्रतिनिधियों के प्रति आक्रोश देखने को मिल रहा है, बारिश से परेशान लोगों ने कहा की हम लोगों को हमारी समस्या के बीच छोड़ दिया गया है नगर निगम के अधिकारी और हमारे जनप्रतिनिधि बिल्कुल भी शहर के प्रति ध्यान नहीं दे रहे हैं,
Read more:- शाम होते-होते हाथी की शिकार बनी दो और महिलाएं, एक ही दिन में हाथी के हमले से तीन महिलाओं की मौत