Thursday, March 13, 2025

चुनाव में ऐसे घूमेगा नेताजी का मीटर, 10 रुपये की पड़ेगी चाय और 10 का समोसा; जानिए पूरी रेट लिस्‍ट

Must Read

चुनाव में ऐसे घूमेगा नेताजी का मीटर, 10 रुपये की पड़ेगी चाय और 10 का समोसा; जानिए पूरी रेट लिस्‍ट

नमस्ते कोरबा :- विधानसभा चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा विभिन्न् मदों पर किए जाने वाले व्यय का दर निर्धारित किया है। कार्यकर्ताओं को नाश्ता से लेकर भोजन कराने व रैली सभा में लगने वाले टेंट, माइक सहित जरूरी सामानों की कीमतें निर्धारित की गई है। प्रत्याशी द्वारा कार्यकर्ता को एक समोसा खिलाने पर चुनावी खर्च में 10 रुपये जुड़ेगा । नाश्ता और भोजन के अलावा टेंट, माइक व कुर्सी की भी कीमत तय की गई है। यदि किसी पार्टी के उम्मीदवार और कार्यकर्ता साइकिल रैली निकालकर चुनाव प्रचार करते हैं तो प्रतिदिन के हिसाब से एक साइकिल कर 100 रूपये किराया जुड़ेगा।

विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन 21 से 30 अक्टूबर तक जमा होंगे। नामांकन के साथ ही प्रत्याशी को व्यय रजिस्टर दिया जाएगा। साथ ही उसे रेट लिस्ट भी उपलब्ध कराई जाएगी। प्रत्याशियों को नियमित अंतराल में खर्च का विवरण उपलब्ध कराना होगा। प्रत्याशी जहां पर भी जाएगा। जो भी खर्च करेगा वह उसके खाते में जुड़ता जाएगा। अगर किसी मंच में प्रत्याशी मौजूद रहेगा तब भी उसे चुनावी खर्च में जोड़ा जाएगा। उम्मीदवारों द्वारा चुनाव प्रचार के दौरान कार्यकर्ताओं को नाश्ता व भोजन कराने के अलावा चाय, काफी व कोल्ड ड्रिंक पिलाने के एवज में लगने वाली कीमत भी निर्धारित किया गया है।

समोसा से लेकर भजिया, आलूगुंडा, पोहा जलेबी, मिक्चर, पूड़ी सब्जी, पानी पाउच पानी बाटल सहित खानपान की जरूरी सामग्री के लिए अलग – अलग चार्ट में कीमत तय कर दिया है। निर्वाचन अधिकारी द्वारा रेट लिस्ट के आधार पर उम्मीदवारों को चुनावी खर्च में इसका हिसाब रखना होगा। नाश्ता व चाय काफी के अलावा चुनाव प्रचार के लिए आने वाले स्टार प्रचारकों के लिए बनने वाले मंच की साइज, मंच पर लगी कुर्सियां, झंडे की साइज का मानक दर का निर्धारित कर दिया है। मतलब साफ है उम्मीदवार अपने संपर्को का लाभ उठाते हुए टेंट हाउस से अगर कम कीमत में भी चेयर व जरूरी सामग्री को लेता है उसके बाद भी अपने द्वारा निर्धारित कीमत के आधार पर ही खर्च को उम्मीदवारों के खाते में जोड़ेगा । इसी आधार पर चुनावी खर्च का आंकलन किया जाएगा।

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,230SubscribersSubscribe
Latest News

उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने दी होली की बधाई और शुभकामनाएं 

उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने दी होली की बधाई और शुभकामनाएं नमस्ते कोरबा। वाणिज्य उद्योग और श्रम मंत्री लखन...

More Articles Like This

- Advertisement -