मवेशी मुक्त सड़क पर पशुओं का जमवाड़ा,नगर निगम के सामने रेलिंग में फसा गाय का सिर
नमस्ते कोरबा : नगर निगम द्वारा शहर के कई सड़कों को मवेशी मुक्त घोषित किया गया है, नगर निगम के साकेत भवन एवं कलेक्टर कार्यालय के सामने मुख्य मार्ग में बाकायदा संकेतक भी लगाए गए हैं जिसमें बताया जा रहा है कि यह मार्ग पूर्णता मवेशी मुक्त है,
परंतु ठीक इसके उलट इस मार्ग पर पशुओं का जमवाड़ा लगा रहता है और वह दुर्घटना के भी शिकार हो रहे हैं.ऐसे ही कुछ आज दोपहर को देखने मिला जब एक गाय नगर निगम द्वारा निर्मित रेलिंग में अपना सिर फंसा बैठी,गाय को परेशानी में देख कुछ स्थानीय लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया और काफी मशक्कत के पश्चात गाय का सिर उस रेलिंग से निकला,
आवारा और घुमन्तु पशुओं को व्यवस्थित करने के लिए उच्च न्यायालय द्वारा आदेश पारित किया गया था. जिसके बाद कोरबा जिला प्रशासन ने पहल करते हुए पशुओं को व्यवस्थित करने के लिए जिला स्तरीय समिति का गठन किया है. तत्कालीन कलेक्टर सौरभ कुमार ने इस कमेटी का गठन कर नगर पालिका निगम के आयुक्त को कमेटी का अध्यक्ष बनाया है. परंतु कुछ दिनों के कार्य के पश्चात वर्तमान में फिर से सड़कों पर पशुओं का जमवाड़ा आपको हर जगह नजर आ जाएगा,
Read more:- हादसों से भी सबक नहीं ले रहे हैं लोग,माल वाहक वाहनों में जानवरों की तरह इंसानों को ढोया जा रहा है