Friday, October 24, 2025

कोरबा में सहकारी समिति कर्मचारी संघ का धरना-प्रदर्शन,चार सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

Must Read

कोरबा में सहकारी समिति कर्मचारी संघ का धरना-प्रदर्शन,चार सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

नमस्ते कोरबा : छत्तीसगढ़ सहकारी समिति कर्मचारी संघ कोरबा एवं समर्थन मूल्य धान खरीदी ऑपरेटर संघ के बैनर तले शुक्रवार को जिला स्तरीय एक दिवसीय धरना एवं रैली का आयोजन किया गया। कर्मचारी संघ के पदाधिकारी एवं सदस्य अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्टरेट कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

संघ ने बताया कि प्रदेश स्तर पर पंजीयन क्रमांक 6685 से संबद्ध छत्तीसगढ़ सहकारी समिति कर्मचारी संघ रायपुर के आव्हान पर यह आंदोलन किया जा रहा है। कर्मचारियों ने शासन से लंबित चार सूत्रीय मांगों को शीघ्र पूरा करने की मांग की है।

धरना कार्यक्रम के तहत जिला मुख्यालय में विभिन्न सहकारी समितियों के कर्मचारी बड़ी संख्या में शामिल हुए। रैली कलेक्टरेट पहुंचकर सभा में परिवर्तित हुई, जहां वक्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि मांगों पर शीघ्र निर्णय नहीं लिया गया तो आगामी चरण में आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

संघ ने अपनी प्रस्तावित आंदोलन योजना में बताया है कि 24 अक्टूबर से 11 नवंबर 2025 तक विभिन्न चरणों में धरना, ज्ञापन रैली और अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यदि 12 नवंबर तक शासन द्वारा उनकी चार सूत्रीय मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया, तो आगे की रणनीति घोषित की जाएगी। कर्मचारी संघ ने कहा कि उनकी प्रमुख मांगों में नियमितीकरण, वेतनमान में सुधार, सेवा शर्तों का निर्धारण और लंबित भत्तों का भुगतान शामिल है।

Read more :- कोरबा पुलिस ने नष्ट की 21,372 लीटर जब्त शराब  करीब 38 लाख की मदिरा का विधिवत निपटान

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,160SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

कोरबा पुलिस ने नष्ट की 21,372 लीटर जब्त शराब  करीब 38 लाख की मदिरा का विधिवत निपटान

कोरबा पुलिस ने नष्ट की 21,372 लीटर जब्त शराब  करीब 38 लाख की मदिरा का विधिवत निपटान नमस्ते कोरबा :...

More Articles Like This

- Advertisement -