EPF (कर्मचारी भविष्य निधि) और बोनस की लंबित राशि को लेकर विद्युत विभाग के ठेका कर्मचारियों ने विभाग को सात दिन का अल्टीमेटम दिया
नमस्ते कोरबा : छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी मर्यादित के कोरवा स्थित तुलसी नगर जोन में कार्यरत विद्युत विभाग के ठेका कर्मचारियों ने विभाग को सात दिन का अल्टीमेटम दिया है। इन कर्मचारियों ने EPF (कर्मचारी भविष्य निधि) और बोनस की लंबित राशि को लेकर नाराजगी जताई है।
कर्मचारियों के अनुसार, जे.बी.एस. इंटरप्राइजेस कंपनी द्वारा EPF की राशि जमा नहीं की गई थी, जिसकी जानकारी विभाग को पूर्व में दी जा चुकी थी। इसके बावजूद विभाग द्वारा कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। साथ ही बोनस की राशि भी अब तक लंबित है, जिसे लेकर कई बार पत्राचार किया गया लेकिन कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला।
ठेका ऑपरेटरों ने सामूहिक रूप से निर्णय लेते हुए एक आवेदन अधीक्षण अभियंता को सौंपा है, जिसमें चेतावनी दी गई है कि यदि सात दिन के भीतर – यानी 16 जून 2025 तक – EPF और बोनस का भुगतान नहीं किया गया, तो वे सभी सामूहिक अवकाश पर चले जाएंगे। कर्मचारियों ने यह भी स्पष्ट किया है कि इस स्थिति के लिए पूरी जिम्मेदारी विभाग की होगी।
विभाग में कार्यरत कर्मचारियों में इस मुद्दे को लेकर भारी रोष व्याप्त है। कर्मचारियों का कहना है कि लगातार मेहनत करने के बावजूद उन्हें उनके मौलिक अधिकारों से वंचित किया जा रहा है, जिससे उनका मनोबल टूट रहा है।
अब देखना यह होगा कि विभाग इस चेतावनी को कितनी गंभीरता से लेता है, या फिर कोरबा ज़ोन में विद्युत सेवाओं को ठप होने से रोकने के लिए आखिरी समय पर कोई समाधान निकालता है।
Read more :- हेलीपैड हनुमान मंदिर के मुख्य द्वार पर बैठा मिला जहरीला नाग,उमेश यादव अतुल सोनी ने किया सफल रेस्क्यू