वोट चोरी और चुनाव प्रक्रिया में हेरफेर के आरोपों को लेकर कांग्रेस के द्वारा बिलासपुर में वोटर अधिकार यात्रा महासभा का आयोजन
नमस्ते कोरबा : वोट चोरी और चुनाव प्रक्रिया में हेरफेर के आरोपों को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मुंगेली नाका स्वीमिंग पुल बिलासपुर के पास वोटर अधिकार यात्रा महासभा का आयोजन दिनांक 9 सितम्बर 2025, दिन मंगलवार को सुबह 11.30 बजे रखा है ।
आमसभा के कार्यक्रम को सफल बनाने और कोरबा जिला कांग्रेस की सहभागिता को लेकर आज टी पी नगर स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में बैठक ली गई । बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष नत्थु लाल यादव ने कहा कि विगत लोकसभा चुनाव एवं विधानसभा चुनाव में चुनाव आयोग की भूमिका संदिग्ध रही है ।
वोटों की हेराफेरी के उदाहरण अब प्रमाणित हो रही है । बैठक में जानकारी देते हुए श्री यादव ने कहा कि कल दिनांक 9 सितम्बर को सुबह 9 बजे कोरबा शहर कांग्रेस से अधिक से अधिक कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बिलासपुर में आयोजित वोटर अधिकार यात्रा महासभा में सम्मिलित होने रवाना होंगे ।
वहीं प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी सदस्य सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल ने बताया कि आगामी 16 सितम्बर को प्रदेश कांग्रेस प्रभारी, पूर्व उप मुख्यमंत्री एआईसीसी महासचिव सचिन पायलट के मुख्य आतिथ्य में कोरबा में विशाल मशाल यात्रा निकाला जावेगा, जिसका नेतृत्व पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल करेंगे । इस कार्यक्रम में प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ कांग्रेस पदाधिकारी नेता प्रतिपक्ष, पूर्व मंत्री, सांसद, विधायक, पूर्व विधायक आदि शामिल होंगे ।
पूर्व महापौर राजकिशोर ने बस्तर में अत्याधिक बारिश के कारण आई आपदा पर चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार प्रदेश भर से एकत्रित कर सहयोग राशि बस्तर भेजा जायेगा। जिसके तहत् श्री प्रसाद ने उपस्थित कांग्रेस जनों से आव्हान करते हुए सहयोग देने आग्रह किया, तब उपस्थित कांग्रेस जनों ने स्वेच्छा से सहयोग राशि प्रदान किया है और दिनांक 17 सितम्बर तक आगे भी टी पी नगर स्थित कांग्रेस कार्यालय में अपना नाम पता दर्ज करा कर सहयोग देने अपील किया गया है ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश सचिव बी एन सिंह, विकास सिंह, सांसद प्रतिनिधि सुरेश सहगल, पुर्व अध्यक्ष सपना चौहान, महिला कांग्रेस अध्यक्ष कुसुम द्विवेदी, नेता प्रतिपक्ष कृपाराम साहू, युवा कांग्रेस अध्यक्ष राकेश पंकज, सेवादल प्रमुख प्रदीप पुरायणे, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष नारायण कुर्रे, पुष्पा पात्रे, पूर्व सभापति, धुरपाल सिंह कंवर, उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह ठाकुर, ब्लॉक अध्यक्ष संतोष राठौर, बसंत चंद्रा, राजेन्द्र तिवारी, मंडल अध्यक्ष मनीष शर्मा, जवाहर निर्मलकर, प्रदीप जायसवाल, पालुराम साहू, डॉ.एल पी साहू, रोपा तिर्की, सुरती कुलदीप, अश्वनी पटेल, बुद्धेश्वर चौहान, देवीदयाल सोनी, पार्षद मुकेश राठौर, बद्रीकिरण, मस्तुल कंवर, अविनाश बंजारे, डॉ.रामगोपाल कुर्रे, सुभाष राठौर, सुखसागर निर्मलकर, रेखा त्रिपाठी, गजानंद साहू, सुनीता तिग्गा, संतोष यादव, अशोक लोध, एफ डी मानिकपुरी, आरिफ खान, बलराम यादव,
के के चौकसे, मो. यासिन, कुंजबिहारी साहू, सत्येन्द्र सिंह राजपूत, सरफुद्दीन आलम, सी के पाण्डेय, रमेश वर्मा, गिरधारी बरेठ, रामगोपाल यादव, गणेश दास महंत, मनकराम साहू, मो.शाहिद, एमडी अहसान, एडी जोशी, हिमांशु सिंह, संगीता श्रीवास, रज्जाक खान, मीरा सिंह, हरनारायण राठौर, द्रौपती तिवारी, हमेदु, रेशमा,
शशि अग्रवाल, लक्ष्मी महंत, शांता मंडावे, सीमा उपाध्याय, अशोक कंवर, बच्चु मखवानी, होरीलाल भारिया, दुर्गा सिंह, शिव भट्ट, तुलसी सिंह, आबिद अख्तर, अवधेश लाठिया, मो.अहसान अंसारी, भरत लाल साहू, राजकुमार श्रीवास, सुभद्रा सिंह, क्रांति यादव, धनेश्वरी चौहान, टिंकी मानिकपुरी, माधुरी ध्र्रुव, पवन चौहान, टेकराम श्रीवास, अनवर रजा, सुनील निर्मलकर, पवन विश्वकर्मा, रितीक वानखेड़े, अजीत बर्मन, मोहित रजक, हरा बाई कुर्रे, चित्रलेखा चंद्रा, पंचोबाई, शालनी राही, मंगली शर्मा, मधुरानी, मधु गोस्वामी, अनिल सिंह, उमेश मरकाम, विनय कुमार, संजाद अहमद खान, राधेश्याम यादव, मनोज निराला, विजय आदिले, पंचराम निराला, श्रवण निराला, दीपक वस्त्रकार, राजेन्द्र कुमार आदि उपस्थित थे ।
Read more :- शहर का प्रवेश द्वार उसकी पहचान होता है,लेकिन नगर निगम के वादों में दफ़न गौ माता चौक की सुंदरता







