Wednesday, January 21, 2026

कोरबा में पांच दिवसीय मूल निवासी दिवस का रंगारंग समापन,मांदर की थाप पर झूमे पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल,उमड़ा जनसैलाब

Must Read

कोरबा में पांच दिवसीय मूल निवासी दिवस का रंगारंग समापन,मांदर की थाप पर झूमे पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल,उमड़ा जनसैलाब

नमस्ते कोरबा :- मांदर की थाप,पारंपरिक नृत्य की लय और सांस्कृतिक रंगों के बीच जब कोई जनप्रतिनिधि थिरकता है,तो यह केवल एक मंचीय दृश्य नहीं होता,यह एक संदेश होता है। कोरबा के आदिवासी शक्तिपीठ में पाँच दिवसीय मूल निवासी दिवस समारोह के समापन पर पूर्व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल का मांदर की थाप पर उत्साहपूर्वक नृत्य करना, आदिवासी समाज के साथ उनका जुड़ाव और सम्मान का प्रतीक है।

समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि विश्व आदिवासी दिवस केवल सांस्कृतिक उत्सव नहीं, बल्कि प्रकृति, परंपरा और सामूहिक चेतना का उत्सव है। यह दिन हमें याद दिलाता है कि विकास की असली पहचान केवल ऊँची इमारतों और चौड़ी सड़कों में नहीं, बल्कि उस जीवनशैली में है जिसमें प्रकृति को पूज्य माना जाता है और पर्यावरण संरक्षण जीवन का हिस्सा होता है।

कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ पदाधिकारी, सदस्यगण और बड़ी संख्या में आमजन की भागीदारी इस बात का प्रमाण है कि आदिवासी समाज अपनी परंपराओं को लेकर न केवल गर्वित है, बल्कि उन्हें नई पीढ़ी तक पहुंचाने के लिए भी संकल्पित है।

विश्व में आदिवासी समुदाय अपनी संस्कृति, प्रकृति प्रेम और पर्यावरण संरक्षण के अमूल्य योगदान के लिए जाना जाता है। यह योगदान केवल इतिहास का हिस्सा नहीं, बल्कि आज के समय में भी दुनिया के लिए एक मार्गदर्शन है।

समापन कार्यक्रम में पूर्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल के साथ पूर्व महापौर राजकिशोर प्रसाद, पार्षद मुकेश राठौर,आदिवासी शक्तिपीठ के संरक्षक मोहन प्रधान,पी.एस.पैकरा रमेश सिरका, निर्मल सिंह राज,एमपी सिंह, सुभाष चंद्र भगत,रूपेंद्र पैकरा, लव कुमार मांझी, प्रवीण पलिया,गंगा सिंह,सुमन नेताम,आर.एस मार्को,एम.एल मरावी, नंदकुमार भगत,गणेश मरपची शाहिद बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग कार्यक्रम में शामिल हुए,

Read more :- भारत माँ की रसोई,3283 दिनों से जारी मानवता की मिसाल,छत्तीसगढ़ हेल्प वेलफेयर सोसायटी की अनूठी पहल,

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,420SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

*बालको आरोग्य परियोजना द्वारा शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय चुईया में टीबी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित*

*बालको आरोग्य परियोजना द्वारा शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय चुईया में टीबी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित* नमस्ते कोरबा : बालको आरोग्य परियोजना...

More Articles Like This

- Advertisement -