कुछ इस अंदाज में वोटर्स को जागरूक करने निकले कलेक्टर और एसपी साहब; नागरिकों को दिलाई मतदाता जागरूकता की शपथ
नमस्ते कोरबा : कोरबा में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा बाइक रैली का आयोजन किया गया। यह रैली कलेक्ट्रेट परिसर से निकाली गई। हेलमेट, तख्ती और सभी के टी-शर्ट में मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया।
स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए समय-समय पर गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर और जिला प्रशासन की टीम कलेक्ट्रेट से मतदाता जागरूकता की तख्ती लेकर बाइक से निकली। रैली में पुलिस विभाग एवं नगर निगम के अधिकारी भी शामिल हुए. रैली कलेक्टर परिसर से पूरे शहर में मुख्य मार्गों का भ्रमण कर वापस कलेक्टर परिसर में आकर समाप्त हुई !