Friday, July 25, 2025

छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय जननेता स्व. बिसाहूदास महंत जी को उनकी 46 वीं पुण्यतिथि पर याद किया गया

Must Read

छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय जननेता स्व. बिसाहूदास महंत जी को उनकी 46 वीं पुण्यतिथि पर याद किया गया

नमस्ते कोरबाः- छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय जननेता स्व. बिसाहूदास महंत जी को उनकी 46 वीं पुण्यतिथि पर याद किया गया। कोरबा के ओपन थियेटर घण्टाघर के पास स्थित बिसाहूदास महंत स्मृति उद्यान में जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा की ओर से कार्यक्रम आयोजित किया गया।

 

स्मृति उद्यान में स्थापित स्व. बिसाहू दास महंत जी की आदमकद प्रतिमा पर नेता प्रतिपक्ष डॉ.चरण दास महंत, सांसद ज्योत्सना महंत, पूर्व मंत्री डॉ.प्रेमसाय टेकाम, पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, विधायक फूलसिंह राठिया, पूर्व विधायक पुरूषोत्तम कंवर, मोहित केरकेट्टा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज चौहान, नत्थु लाल यादव, नगर पालिका कटघोरा अध्यक्ष राज जायसवाल, नगर पंचायत छुरीकला के पूर्व अध्यक्ष अशोक देवांगन, पूर्व जिलाध्यक्ष हरीश परसाई, सुरेन्द्रप्रताप जासयवाल, पूर्व महापौर राजकिशोर प्रसाद, पूर्व सभापति श्याम सुंदर सोनी, प्रदीप अग्रवाल, ब्लॉक अध्यक्ष अजीत दास महंत, गोरेलाल यादव, राजीव लखनपाल, यशवंत लाल, दौलत राठिया, विरेन्द्र चंदन (प्रभार), पुष्पेन्द्र शुक्ला, अशमेर सिंह, दिलीप सिंह, बच्चन साय कोर्राम, संतोष राठौर, बसंत चंद्रा, ब्लॉक, मण्डल प्रभारी सुधीर जैन, सपना चौहान, मुकेश राठौर, कृपाराम साहू, नारायण कुर्रे, रामनारायण कश्यप, गोविंद सिंह नेताम, अमरनाथ कैवर्त्य, लाल अशोक सिंह, अशोक मिश्रा, डॉ.शेख इश्तियाक, तनवीर अहमद, अमर सिंह कंवर, धरम निर्मले, श्याम लाल कंवर, सुरेश सहगल, विनोद अग्रवाल, बी एन सिंह, टीकाराम मनहर, शशि अग्रवाल, सुनीता तिग्गा, अफजल अलि, ओमप्रकाश यादव, हेमचंद यादव, पोषक दास महंत, गजानंद साहू, डॉ. एस सी राजवाड़े, रजनीश तिवारी, प्रदीप पुरायणे, विकास सिंह, मनमोहन राठौर, नवीन सिंह, शशिलता पाण्डेय, द्रौपती तिवारी, ममता यादव, धनेश्वरी चौहान, पुष्पा पात्रे, सुनीता कंवर, लक्ष्मी महंत, शांता मण्डावे, कमला बाई, शालनी राही, मनहरण राठौर, अशरफ मेमन, आरिफ खान, बद्री किरण, रामगोपाल यादव, डॉ. ओमप्रकाश, रवि खुंटे, दीपक टंडन, आशीष राठौर, देव जायसवाल, संतोष देवांगन, राजेशपुरी, विशाल शुक्ला, सूरज दास मानिकपुरी, तारकेश्वर मिश्रा, अमित भदौरिया, कौशल नेटी सहित कांग्रेसजनों ने श्रद्धासुमन अर्पित किये।

पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि भौतिक रूप से हमारे बीच आज भले ही बाबूजी नहीं है किन्तु अप्रत्यक्ष रूप से सदैव उनका आशीर्वाद हम पर बना रहता है। उनका पूरा जीवन सादगी और त्याग से परिपूर्ण रहा। उनसे प्रेरणा लेकर हम कठिन लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं। डॉ. महंत ने कहा कि बाबूजी ने राजनीति को सेवा कार्य मानते हुए आमजनों के बीच विशिष्ट पहचान बनाई। उनकी कल्पना के कारण बहुत पहले छत्तीसगढ़ राज्य का जो बीजारोपण हुआ था, वह अब हमारे सामने अलग प्रदेश के तौर पर मौजूद है।

पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने बिसाहूदास महंत जी को लोकप्रिय जनप्रिय नेता निरूपित करते हुए उनकी कार्यशैली पर रौशनी डाली। उन्होने बताया कि स्व. महंत ने चार बार मध्यप्रदेश में कैबिनेट मंत्री एवं मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के रूप में अपनी भूमिका निभाई। उनके कार्य निर्वहन की क्षमता अब भी हमारे लिये प्रेरणास्त्रोत है। पूर्व मंत्री डॉ.प्रेमसाय टेकाम ने कहा बिसाहू दास जी कबीर पंथी होने के साथ – साथ गांधीवादी विचारक थे। सादा जीवन उच्च विचार की उच्चतम मूल्य मानते थे । सरलता, सहजता एवं मिलन सरिता के वे एक जीवंत प्रतिमूर्ति थे । अपनी ओजस्वी शैली और कुछ कर दिखाने के जज्बे के कारण वे संसदीय जगत के पुरोधा माने जाते थे ।

सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने कहा कि बिसाहूदास महंत जी ने सादा जीवन उच्च विचार की अवधारणा को जीवंत करते हुए एक बेहतर मिसाल कायम की। हजारों लोग उनसे सिर्फ इसी वजह से प्रेरित हुए। उनके द्वारा मंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष के बतौर किये गये कार्यों से हमें बहुत कुछ सीख लेने की आवश्यकता है।

पूर्व महापौर राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि भारत गांवों का देश है और गांवों में ही भारत की आत्मा निवास करती है। बिसाहूदास जी ने राजनैतिक कैरियर में ग्रामीण क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया और पुरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ उच्च मूल्यों के आधार पर राजनीति करते हुए अलग पहचान बनाई। श्री प्रसाद ने आगे कहा कि स्व. बिसाहूदास महंत जी छत्तीसगढ़ के माटी के लाल बहादुर एवं जन सेवक थे। हाथ करघा से निर्मित कोसा वस्त्र उद्योग को अन्तर्राष्ट्रीय बाजार तक पहुंचाने का श्रेय भी बिसाहू दास महंत जी को जाता है।

इस अवसर पर कोरबा, रामपुर, पाली-तानाखार, कटघोरा, जॉजगीर, सक्ती, चाम्पा व कोरिया आदि स्थानों से भारी संख्या में कांग्रेस पदाधिकारी उपस्थित थे।

Read more:-पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ के पहले लोकपर्व हरेली तिहार की कोरबावासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

4,840SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

दीपका से कुचेना ईमलीछापर कोरबा को जोड़ने वाली रोड़ बह गई, देखें वीडियो

दीपका से कुचेना ईमलीछापर कोरबा को जोड़ने वाली रोड़ बह गई, देखें वीडियो नमस्ते कोरबा :- कोरबा उपनगरीय क्षेत्र को जोड़ने...

More Articles Like This

- Advertisement -