Friday, October 31, 2025

छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव 2025: नगर निगम ने निकाली स्वच्छता रैली, महापौर संजू देवी राजपूत ने दिखाई हरी झंडी, स्वच्छता को लेकर ली शपथ

Must Read

छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव 2025: नगर निगम ने निकाली स्वच्छता रैली, महापौर संजू देवी राजपूत ने दिखाई हरी झंडी, स्वच्छता को लेकर ली शपथ

नमस्ते कोरबा : छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव 2025 के अंतर्गत स्वच्छ भारत अभियान के तहत नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा भव्य स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का शुभारंभ मुख्य अतिथि महापौर संजू देवी राजपूत ने कोसाबाड़ी से हरी झंडी दिखाकर किया। रैली कोसाबाड़ी से प्रारंभ होकर घंटाघर ओपन थिएटर पहुंची, जहां स्वच्छता के प्रति जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ।

कार्यक्रम में महापौर संजू देवी राजपूत ने उपस्थित सफाई दीदी, स्कूली बच्चों, स्काउट-गाइड दलों और नागरिकों को स्वच्छता बनाए रखने की शपथ दिलाई। सभी ने एक स्वर में संकल्प लिया कि “ना गंदगी करूंगी, ना करने दूंगी”, और समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने का दायित्व निभाने का वचन दिया।

महापौर संजू देवी राजपूत ने कहा कि स्वच्छता केवल अभियान नहीं, बल्कि जीवनशैली का हिस्सा बनना चाहिए। नगर निगम द्वारा समय-समय पर स्वच्छता के लिए जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि कोरबा जिले को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सके।

इस अवसर पर सभापति नूतन सिंह ठाकुर, एमआईसी सदस्य एवं पार्षद हितानंद अग्रवाल, पार्षद ममता यादव, सरोज संडिल्य, पंकज देवांगन, राकेश वर्मा, चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष योगेश जैन, पार्षद रामकुमार साहू, अपर आयुक्त विनय मिश्रा, उपायुक्त पवन वर्मा, बीपी त्रिवेदी, जोन कमिश्नर भूषण उरांव और प्रकाश चंद्रा, हेल्थ ऑफिसर डॉ. संजय तिवारी, जनसंपर्क अधिकारी रावेंद्र सिंह, निगम सचिव रामेश्वर कंवर, खेल अधिकारी दीनू पटेल, आर.के. साहू समेत बड़ी संख्या में निगम अधिकारी, सफाई दीदी और स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।

Read more :- रफ्तार का जुनून बना खतरा,घंटाघर में लक्जरी कार ने तोड़ा डिवाइडर

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,170SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

छत्तीसगढ़ गौरव के 25 वर्ष: कोरबा में राज्योत्सव का भव्य आयोजन 2 से 4 नवम्बर तक

छत्तीसगढ़ गौरव के 25 वर्ष: कोरबा में राज्योत्सव का भव्य आयोजन 2 से 4 नवम्बर तक नमस्ते कोरबा : छत्तीसगढ़...

More Articles Like This

- Advertisement -