Friday, October 17, 2025

छत्तीसगढ़ी फिल्म “सरई” के कलाकार पहुंचे निहारिका टॉकीज दर्शकों से हुए रूबरू,फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह

Must Read

छत्तीसगढ़ी फिल्म “सरई” के कलाकार पहुंचे निहारिका टॉकीज दर्शकों से हुए रूबरू,फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह

नमस्ते कोरबा  :- छत्तीसगढ की टॉप कॉमेडी यूटूबर आनंद दास मानिकपुरी की छत्तीसगढ़ी फिल्म “सरई” एक पारिवारिक मूवी है इस फिल्म में पारिवारिक पृष्ठभूमि के साथ साथ कॉमेडी और सस्पेंस भरा हुआ है। Sarai Cg Movie की कहानी शिक्षाप्रद है जो ठेठ छत्तीसगढ़ी रीति रिवाज और संस्कृति का एक अनुठा झलक लोगों के दिलों में एक गहरा छाप छोड़ जाता है। इसके कहानी तो गजब के है ही उसके गाने भी सुमधुर और मनमोहक है।

सरई फिल्म 7 जुलाई 2023 को रायपुर राजधानी सहित छत्तीसगढ के अन्य जिलों के सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। sarai movie cg आनंद दास मानिकपुरी का पहला छत्तीसगढ़ी फिल्म है जो सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है।

फिल्म के कलाकार आज निहारिका टॉकीज पहुंचे जहां फिल्म के हीरो हीरोइन सहित अन्य कलाकारों ने दर्शकों के साथ सेल्फी ली और जमकर फोटो खिंचवाई, कलाकारों ने फिल्म को मिल रहे दर्शकों के प्यार और आशीर्वाद के लिए आभार जताया एवं लोगों से अपील की कि फिल्म को अवश्य देखें ,

आनंद मानिकपुरी  सरई फिल्म के पहले यूटूब चैनल “The Adm Show” पर कामेडी वीडियो एवं शॉर्ट वीडियो कर लोगों को हंसाने गुदगुदाने और मनोरंजन किया करता था। उनके YouTube channel पर भी अपलोडेड वीडियो मनोरंजन और शिक्षाप्रद है। Sarai Cg Movie के लेखक, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और एक्टर स्वयं आनंद दास मानिकपुरी  है जिसके साथ अनिता बारेथ हिरोइन की रोल अदा कीं हैं। आनंद दास मानिकपुरी एक जैसे यूटूबर हैं जो अपने दम पर फिल्म तैयार कर छत्तीसगढ़ी फिल्म जगत में एक इतिहास रखा है।

 

- Advertisement -

सब्सक्राइब करें नमस्ते कोरबा न्यूज़ YOUTUBE चैनल

5,140SubscribersSubscribe
- Advertisement -
Latest News

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष बनवारी लाल अग्रवाल को दी श्रद्धांजलि

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष बनवारी लाल अग्रवाल को दी श्रद्धांजलि नमस्ते कोरबा :- छत्तीसगढ़ शासन...

More Articles Like This

- Advertisement -