अगर लेना है सरकारी राशन तो देना होगा पहले नवरात्रि का चंदा
नमस्ते कोरबा :- करतला ग्राम पंचायत गिधौरी में ग्रामीणों को सरकारी राशन के लिए पहले नवरात्रि का चंदा देना होगा उसके बाद ही उन्हें राशन मिलेगा ऐसा फरमान ग्राम पंचायत गिधौरी के सरपंच पति ने जारी किया है,पंचायत के राशन दुकान में राशन लेने आए ग्रामीणों ने बताया कि उनके द्वारा चंदा नहीं दिए जाने पर उन्हें राशन नहीं दिया गया है,जबकि सरकारी राशन निशुल्क है ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पहले पंच,सरपंच घर जा जाकर पूजा पाठ का चंदा लेते थे और ग्रामीणों द्वारा अपनी स्वेच्छा से चंदा दिय जाता था लेकिन इस बार यह नया नियम निकाला गया है जो कि सरासर गलत है,